दंतेवाड़ा। कलेक्टर विनीत नंदनवार ने दंतेवाड़ा के चुड़ी टिकरा में एडवेंचर पार्क हेतु चयनित स्थल में निर्माणाधीन कार्यों का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर वहां की वर्तमान स्थिति से अवगत हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। इस जगह को एडवेंचर पार्क की तरह विकसित किया जाएगा जिससे यहां आने वाले लोग पर्यटन और एडवेंचर दोनों का लुत्फ उठा सकेंगे। इसके बाद कलेक्टर ने विकासखंड गीदम अंतर्गत निर्मित कृष्ण कुंज का अवलोकन किया उन्होंने उसके सौंदर्यीकरण, रख-रखाव की व्यवस्था, पानी की उपलब्धता आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कृष्ण कुंज का उचित रख-रखाव सुनिश्चित करने के साथ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। साथ ही कहा कि कृष्ण कुंज के सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुसार जिले के सभी नगरीय क्षेत्र में कृष्ण कुंज बनाया गया है जहां विभिन्न प्रकार के औषधीय एवं फलदार पौधे जैसे बरगद, पीपल, नीम आंवला कदम जैसे पौधों का रोपण किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य औषधि पौधों का संरक्षण एवं संवर्धन तथा पर्यावरण को संरक्षित करना है। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी सागर जाधव, अपर कलेक्टर संजय कनौज्जे, संयुक्त कलेक्टर सुरेन्द्र ठाकुर, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।