कांकेर । कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने फर्म मां महालक्ष्मी स्पोर्ट्स एण्ड स्टेशनरी ज्ञानी चौक एवं आशु इलेक्ट्रिकल एण्ड स्टेशनरी श्रीराम नगर कांकेर को ब्लेक लिस्ट किया है। ज्ञात हो कि कलेक्टर कार्यालय उत्तर बस्तर कांकेर द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए लेखन सामग्री क्रय करने हेतु निविदा आमंत्रित किया गया था। फर्म आशु इलेक्ट्रिकल एण्ड स्टेशनरी श्रीराम नगर कांकेर का न्यूनतम दर प्राप्त होने पर लेखन सामग्री प्रदाय किये जाने हेतु पत्र प्रेषित किया गया। फर्म द्वारा प्रस्तुत जवाब संतोषप्रद नहीं होने पर जिला स्तरीय दल गठित कर उक्त फर्म का सत्यापन कराया गया। सत्यापन के दौरान आपके दुकान में लेखन सामग्री उपलब्ध नहीं होना पाया गया। परंतु आपके द्वारा पत्र में दर्शित सामग्रियां उपलब्ध नहीं कराये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। आपके द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं देने एवं स्टेशनरी दुकान को बंद करने की सूचना दी गई है एवं अनुमोदित दर पर लेखन सामग्री प्रदाय करने में असमर्थता जाहिर कर मांग की गई लेखन सामग्री उपलब्ध नहीं कराई गई।
इसी प्रकार मां महालक्ष्मी स्पोटर्स एण्ड स्टेशनरी ज्ञानी चौक कांकेर को न्यूनतम दर प्राप्त होने पर लेखन सामग्री क्रय करने निविदा आमंत्रित किया गया था। बताये गये पते पर दुकान संचालित नहीं होना पाया गया। इस संबंध में फर्म को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्वयं उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया था। फर्म द्वारा जवाब में अनुमोदित दर पर लेखन सामग्री प्रदान करने में असमर्थता जाहिर करते हुए सामान देने से इंकार किया गया। मांग की गई लेखन सामग्री उपलब्ध नहीं कराने के कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्वयं उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया था। आपके द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने एवं मांग की गई लेखन सामग्री उपलब्ध नहीं कराने के कारण भंडार क्रय नियम 4-12, 4-13 के विपरीत पाये जाने एवं निविदा के शर्त 3 एवं 8 के उल्लंघन किये जाने के कारण समिति प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के आधार पर फर्म द्वारा जमा की गई प्रतिभूति की राशि 50-50 हजार रूपये को राजसात करते हुए फर्म मां महालक्ष्मी स्पोर्ट्स एण्ड स्टेशनरी ज्ञानी चौक एवं आशु इलेक्ट्रिकल एण्ड स्टेशनरी श्रीराम नगर कांकेर को ब्लेक लिस्ट किया गया है।