चीन ने तालिबान पर डाला दबाव
पाकिस्तान और चीन दोनों ही बीआरआई के तहत बने सीपीईसी को अफगानिस्तान तक बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं। हालांकि उनके इस प्लान में सबसे बड़ा रोड़ा टीटीपी और इस्लामिक स्टेट के आतंकी हैं। ये दोनों आतंकी संगठन चीन और पाकिस्तान के बड़ा खतरा बन सकते हैं। कुगलमैन कहते हैं कि इस समय तालिबान के साथ चीन के रिश्ते पाकिस्तान के मुकाबले ज्यादा अच्छे हैं। अफगानिस्तान को पैसे की जरूरत है, वहीं चीन को मिनरल की जरूरत है। इसी वजह से अब चीन अफगान तालिबान पर दबाव डाल रहा है कि वह टीटीपी के खिलाफ ऐक्शन ले। चीन के इस कदम से पाकिस्तान खुश हो सकता है।