Select Date:

तालिबान ने पीठ में छुरा घोपा तो बौखलाया चीन, पाकिस्‍तान में तैनात कर सकता है अपनी सेना, व‍िशेषज्ञों ने चेताया

Updated on 28-05-2024 02:55 PM
इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान में चाइना पाकिस्‍तान इकनॉमिक कॉरिडोर के लिए 60 अरब डॉलर का निवेश करके चीन बुरी तरह से फंसता दिख रहा है। एक तरफ पाकिस्‍तानी जहां उसे कर्ज नहीं लौटा रहे हैं, वहीं चीनी इंजीनियरों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। पाकिस्‍तान में टीटीपी आतंकी और बलोच व‍िद्रोही लगातार चीनी नागरिकों को निशाना बनाकर जानलेवा हमले कर रहे हैं। वह भी तब जब तालिबान के साथ चीन ने राजनयिक रिश्‍ते मजबूत किए हैं और अरबों डॉलर का निवेश करना शुरू कर दिया है। पाकिस्‍तानी सेना इन हमलों को रोकने में फेल साबित हो रही है। वहीं चीन ने खुलकर मान लिया है कि तालिबान ने उसकी पीठ में छुरा घोपा है। अब व‍िशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अगर पाकिस्‍तानी सेना आतंकी हमले रोकने में ऐसे ही विफल रही तो चीन अपनी सेना को पाक‍िस्‍तान में तैनात कर सकता है।

साऊथ चाइना मॉर्निंग पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्‍तान में तैनात चीनी राजनयिकों ने प्रभावशाली पाकिस्‍तानियों के साथ एक बैठक में खुलकर मान लिया है कि तालिबान ने उनकी पीठ में छुरा घोपा है। असल में पाकिस्‍तान और चीन का कहना है कि टीटीपी आतंकी अफगानिस्‍तान में शरण लिए हुए हैं और तालिबान से मदद मिल रही है। ये देश तालिबान पर टीटीपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए दबाव डाल रहे हैं लेकिन अफगान सरकार ने कोई ऐक्‍शन नहीं लिया है। पिछले दिनों टीटीपी के हमले में 5 चीनी इंजीनियर मारे गए थे। विश्‍लेषकों का कहना है कि पाकिस्‍तान की सेना अगर ऐसे ही फेल साबित होती रही तो चीन अपनी सेना बलूचिस्‍तान में तैनात कर सकता है।

पाकिस्‍तान में सेना तैनात करेगा चीन!


अमेरिका के वॉशिंगटन स्थित थिंक टैंक विल्‍सन सेंटर में दक्षिण एशिया मामलों के विशेषज्ञ माइकल कुगलमैन ने कहा, 'चीन जमीन पर रिजल्‍ट का इंतजार कर रहा है और उसने साफ कह दिया है कि अब हमले नहीं होने चाहिए।' उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान के लिए बहुत कुछ दांव पर लगा हुआ है। वह भी तब जब चीन उसका शीर्ष पार्टनर और मदद का स्रोत है। कुगलमैन ने कहा, 'अगर आने वाले महीनों में हमले होते रहे तो हम इस बात की संभावना को खारिज नहीं कर सकते हैं कि चीन अपनी सेना को पाकिस्‍तान में तैनात करेगा ताकि अपने नागरिकों को सुरक्षा दे सके।'कुगलमैन ने कहा कि अगर चीन अपनी सेना पाकिस्‍तान में तैनात करता है तो यह पाकिस्‍तानी सेना के लिए बहुत शर्मनाक स्थिति होगी। बता दें कि हाल ही में पाकिस्‍तान की अर्थव्‍यवस्‍था श्रीलंका की तरह से डिफॉल्‍ट होने की कगार पर थी लेकिन चीन और खाड़ी देशों की मदद तथा आईएमएफ के लोन से बची। अब चीन ने कहा कि सीपीईसी के दूसरे चरण के तहत वह पाकिस्‍तान में नया निवेश करेगा। इससे पहले पाकिस्‍तानी व‍िदेश मंत्री इशाक डार ने पिछले महीने बीजिंग जाकर चीन से गुहार लगाई थी। अब चीन को मनाने के लिए खुद पीएम शहबाज शरीफ बीजिंग जाने वाले हैं।

चीन ने तालिबान पर डाला दबाव


पाकिस्‍तान और चीन दोनों ही बीआरआई के तहत बने सीपीईसी को अफगानिस्‍तान तक बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं। हालांकि उनके इस प्‍लान में सबसे बड़ा रोड़ा टीटीपी और इस्‍लामिक स्‍टेट के आतंकी हैं। ये दोनों आतंकी संगठन चीन और पाकिस्‍तान के बड़ा खतरा बन सकते हैं। कुगलमैन कहते हैं कि इस समय तालिबान के साथ चीन के रिश्‍ते पाकिस्‍तान के मुकाबले ज्‍यादा अच्‍छे हैं। अफगानिस्‍तान को पैसे की जरूरत है, वहीं चीन को मिनरल की जरूरत है। इसी वजह से अब चीन अफगान तालिबान पर दबाव डाल रहा है कि वह टीटीपी के खिलाफ ऐक्‍शन ले। चीन के इस कदम से पाकिस्‍तान खुश हो सकता है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 04 November 2024
कनाडा के ब्रैम्पटन में रविवार को हिंदू मंदिर में आए लोगों पर खालिस्तानी समर्थकों ने हमला कर दिया। हमलावरों के हाथों में खालिस्तानी झंडे थे। उन्होंने मंदिर में मौजूद लोगों…
 04 November 2024
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के पास 155 MM ट्रक-माउंटेड होवित्जर तोपों समेत दूसरे हथियारों की टेस्टिंग की है। हालांकि, ये टेस्टिंग कब हुई इसकी जानकारी अभी…
 04 November 2024
स्पेन में बाढ़ प्रभावित वेलेंसिया इलाके का दौरा करने गए किंग फिलिप और उनकी पत्नी क्वीन लेटिजिया पर लोगों ने कीचड़ फेंका। BBC के मुताबिक वहां मौजूद लोगों ने ‘हत्यारे’…
 04 November 2024
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से 2 दिन पहले एक गिलहरी चुनावी कैंपेन में चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हुई 'पीनट' नाम की गिलहरी को…
 02 November 2024
कनाडा की जासूसी एजेंसी कम्युनिकेशन सिक्योरिटी एस्टैब्लिशमेंट (CSE) ने खतरा पैदा करने वाले देशों की सूची में भारत को शामिल किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पहली बार है,…
 02 November 2024
अमेरिका ने 19 भारतीय कंपनियों पर रूस को डिफेंस से जुड़ा सामान उपलब्ध कराए जाने के आरोप लगाते हुए प्रतिबंध लगाए हैं। इन पर भारत ने शनिवार को सफाई दी…
 02 November 2024
भारत ने शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आरोप लगाने के लिए कनाडाई उच्चायोग को तलब किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शनिवार को कहा कि हमने…
 02 November 2024
8 सितंबर 1960 की बात है। डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जॉन एफ कैनेडी कैंपेन के लिए अमेरिका के ओरेगन राज्य पहुंचे। यहां समर्थकों ने उन्हें घेर लिया।अपने…
 01 November 2024
फेस्टिवल ऑफ लाइट्स यानी दिवाली के त्योहार को लेकर भारत समेत दुनिया भर में जश्न मनाया गया। इस दौरान दुनिया के प्रमुख नेताओं ने दिवाली का त्योहार मनाया और शुभकामनाएं…
Advertisement