Select Date:

फीस नहीं भरने पर बच्चे को पेपर देने से रोका:सातवीं कक्षा का है छात्र, जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत

Updated on 11-03-2025 12:46 PM

राजधानी के प्रेसिडेंसी स्कूल में एक छात्र को फीस बाकी होने के कारण परीक्षा देने से रोकने का मामला सामने आया है। छात्र के पिता अजीम उद्दीन ने जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत पत्र सौंपकर स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

शिकायत के अनुसार, अरसलान उद्दीन, जो कि प्रेसिडेंसी स्कूल, डीआईजी बंगला, भोपाल में सातवीं कक्षा का छात्र है, उसे 1500 की बकाया फीस के कारण परीक्षा देने से रोक दिया गया। शिकायतकर्ता का दावा है कि उन्होंने पहले ही स्कूल को इस स्थिति की जानकारी दे दी थी, फिर भी उनके बेटे को परीक्षा से वंचित कर दिया गया। इस मामले की शिकायत बच्चे के पिता ने जिला शिक्षा अधिकारी से की है।

छात्र के पिता अजीम उद्दीन का आरोप है कि उन्होंने पहले ही 6000 फीस जमा कर दी थी और शेष राशि को लेकर स्कूल प्रशासन को सूचित भी कर दिया था। इसके बावजूद, 10 मार्च 2025 को उनके बेटे को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं करने दिया गया।

इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके बेटे के साथ मारपीट की गई, जिससे वह मानसिक रूप से आहत हुआ। अजीम उद्दीन ने बताया कि उनके बेटे को हृदय संबंधी समस्या है और इसकी जानकारी भी स्कूल प्रशासन को पहले दी जा चुकी थी। इसके बावजूद, स्कूल ने न केवल परीक्षा से रोका, बल्कि बच्चे के साथ दुर्व्यवहार भी किया।

शिक्षा विभाग ने लिया संज्ञान इस पूरे मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी एन.के. अहिरवार ने कहा, "अगर स्कूल प्रशासन ने वाकई फीस के कारण छात्र को परीक्षा देने से रोका है, तो यह पूरी तरह गलत है। मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

स्कूल प्रशासन ने किया बचाव वहीं, प्रेसिडेंसी स्कूल के प्रिंसिपल इंसाफ खान ने कहा कि स्कूल में किसी भी छात्र को फीस न भरने की वजह से परीक्षा से वंचित नहीं किया जाता। उन्होंने बताया कि छात्र को केवल माता-पिता को बुलाने के लिए कहा गया था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा।

वहीं, मारपीट की बात को भी उन्होंने नकारा है। उन्होंने बताया कि हमारे पास कई छात्र ऐसे हैं, जो फीस नहीं दे पाते हैं। मगर हम कभी किसी भी छात्र को एग्जाम देने से नहीं रोकते हैं।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 09 May 2025
युद्ध या आपात स्थिति में लोगों को सतर्क करने के लिए भोपाल में नया सायरन सिस्टम लगाया जाएगा। यह सायरन शहर के प्रमुख स्थानों और बाजारों में लगाया जाएगा। इसका…
 09 May 2025
सतना में बदमाश के गोली मारने से घायल हेड कॉन्स्टेबल प्रिंस गर्ग​ ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शुक्रवार सुबह 8 बजे दिल्ली के मैक्स अस्पताल में उन्होंने अंतिम…
 09 May 2025
भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात के बीच मध्यप्रदेश में भी अलर्ट जारी किया गया है। इंदौर में बिना अनुमति सभी तरह के आयोजन बैन कर दिए गए हैं। पुलिस…
 09 May 2025
भोपाल। एनजीओ में डोनेशन दिलवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक गिरोह का भोपाल पुलिस ने भांडाफोड़ करते हुए तीन आरोपितों को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। गिरोह के सरगना…
 09 May 2025
भोपाल। पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के साथ ही मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को अलर्ट कर दिया है। किसी भी तरह की आपात स्थिति के लिए पुलिस बल…
 09 May 2025
भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में शुक्रवार को दो दिवसीय कार्यशाला 'एआई भारत मध्य प्रदेश' का आखिरी दिन रहा। इस दौरान कार्यशाला में भारत और राज्य सरकार के…
 09 May 2025
भारत और पाकिस्तान की जंग के बीच मध्य प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों की छुटि्टयों पर रोक लगा दी गई है, जो छुट्‌टी पर हैं उन्हें वापस ड्यूटी पर…
 09 May 2025
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त…
 09 May 2025
भोपाल के गौतम नगर इलाके में शराब के लिए पैसे नहीं देने पर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना गुरुवार देर रात की है। मृतक की…
Advertisement