मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कोंडागांव के 515 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया
Updated on
07-06-2023 02:30 PM
रायपुर l मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने हाल ही में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा था कि बेरोजगारी भत्ता मिलने के बजाय उनके हाथ में रोजगार होगा तो उन्हें ज्यादा खुशी होगी. आज कोंडागांव जिले के बेड़मा गांव में 515 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे जाने पर मुख्यमंत्री की खुशी जाहिर हो रही है. इन युवाओं में 46 पूर्व में बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त की और युवाओं को रोजगार से जोड़ने की इस पहल की सराहना की. इस दौरान युवा जिस उत्साह से अपने मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे, बघेल भी उसी उत्साह से उनसे मिले, उनसे चर्चा की और उनका मनोबल बढ़ाया. मुख्यमंत्री श्री बघेल ने युवाओं को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए जीवन में आगे बढ़ते रहने और आगे बढ़ने की सलाह दी। उन्होंने जोर देकर कहा कि छत्तीसगढ़ को विकास की ओर ले जाने में युवाओं की ऊर्जा का अहम योगदान है। मुख्यमंत्री के मिलनसार और मिलनसार व्यवहार का युवाओं ने खूब स्वागत किया, जिन्होंने ''मुझे रोजगार मिला'' के नारे के साथ उनका धन्यवाद किया और अपनी खुशी जाहिर की. सेल्सवूमन बनीं शंपा, गंगा को मिली सुरक्षा की नौकरी आज गंगा और शम्पा को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का नियुक्ति पत्र भी मिला। बेटियों को उनके परिवारों में योगदान देने के लिए सशक्त बनाने के लक्ष्य के साथ, शम्पा और गंगा ने आर्थिक स्वतंत्रता का मार्ग खोज लिया है। पल्लारी गांव निवासी गंगा मरकाम को सुरक्षाकर्मी का पद मिला है। नियुक्ति पत्र मिलने पर, गंगा ने अपनी संतुष्टि साझा करते हुए कहा कि पिछले दो महीनों से उन्हें बेरोजगारी भत्ता मिल रहा था, लेकिन अब वह नौकरी पाकर और भी खुश हैं। वह अब अपनी और अपने परिवार की जरूरतों को पूरा कर सकती है। इसी तरह कोंडागांव निवासी शंपा मुखर्जी ने सेल्स की नौकरी मिलने पर आभार व्यक्त किया। वह कई दिनों से रोजगार की तलाश कर रही थी और उसे प्लेसमेंट कैंप के बारे में पता चला। प्लेसमेंट कैंप के जरिए उन्हें नौकरी मिल गई। शम्पा ने साझा किया कि यह नौकरी उनके और उनके परिवार के लिए अविश्वसनीय रूप से फायदेमंद रही है और उन्होंने इस पहल के लिए मुख्यमंत्री की सराहना की l
जिले के 515 युवाओं को विभिन्न संस्थानों में मिला रोजगार,युवाओं को मिल रहा कौशल प्रशिक्षण*
जिला प्रशासन के प्रयास से सभी विकासखंडों में 26 मई से 31 मई 2023 तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य किसानों की सहायता करना है. युवा रोजगार के अवसर तलाश रहे हैं। आज 515 चयनित युवाओं को मुख्यमंत्री का नियुक्ति पत्र मिला। इनमें 46 ऐसे युवा भी हैं जो सरकार की बेरोजगारी भत्ता योजना के लाभार्थी भी थे, लेकिन अब उन्हें रोजगार भी मिल गया है. साथ ही अधिकारियों ने बताया कि जिले में युवाओं सहित बेरोजगारी भत्ता योजना के 55 लाभार्थी कौशल प्रशिक्षण भी प्राप्त कर रहे हैं l
बलौदाबाजार। कलेक्टर एवं अधिकारी दीपक सोनी ने मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक क़ी। उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा…
बलौदाबाजार। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी ने मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं गणतंत्र दिवस क़ी तैयारी के सम्बन्ध में…
कोरबा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के दौरान राजनीतिक दलों एवं उनके अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव प्रचार करने…
सुकमा। 36 वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 अंतर्गत यातायात जागरूकता अभियान दिनांक 01 जनवरी से 30 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत जिले मे विभिन्न जागरूकता…
रायपुर। रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल के बेटे आदित्य अग्रवाल के विवाह समारोह में उनकी राजनीतिक चमक की झलक देखने को मिली। विवाह समरोह में लगातार दो दिनों से राष्ट्रीय…
रायपुर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जनवरी को रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में ‘कल्पनाएं: बेहतर भारत की’ कार्यक्रम में एनआईटी, आईआईटी और आईआईएम के विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए…