कनाडा के खालिस्तान प्रेमी मंत्री नए विवाद में फंसे, दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के लिए मांगे थे 100 सैनिक, जानें क्यों?
Updated on
01-08-2024 01:49 PM
ओटावा: कनाडा के खालिस्तान प्रेमी मंत्री हरजीत सज्जन एक बार फिर सवालों के घेरे में हैं। ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट के मुताबिक हरजीत सज्जन ने सशस्त्र बलों से 100 सैनिकों को भेजने की पैरवी की थी, ताकि वह पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के वैंकूवर कॉन्सर्ट के बैकग्राउंड में रहें। रिपोर्ट के मुताबिक सज्जन के ऑफिस ने पुष्टि की कि उन्हें 15 अप्रैल को गायक के मैनेजर सोनाली सिंह से पत्र मिला था, जिसमें उनकी ओर से 27 अप्रैल के कार्यक्रम में कनाडाई सैनिकों के भाग लेने का अनुरोध किया गया था।
सज्जन की प्रेस सचिव जोआना कांगा ने कहा, 'अगले दिन 16 अप्रैल को सज्जन ने रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर को अपने समर्थन के साथ प्रबंधक का पत्र भेजा।' नेशनल डिफेंस ने कहा कि ब्लेयर ने कनाडाई सशस्त्र बल के कमांडरों को अनुरोध भेजा, जिन्हों ने सैनिकों को बैकग्राउंड में खड़े रखने के विचार को खारिज कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने कहा कि 100 सैनिकों के लिए अनुरोध भेजा गया था। कांगा ने कहा कि सज्जन दिलजीत के अनुरोध के समर्थन पर कोई माफी नहीं मागते हैं।
कनाडाई सेना से मिला ये जवाब
कांगा ने कहा, 'दिलजीत दोसांज दुनिया के सबसे बड़े पंजाबी कलाकार हैं और वे वैंकूवर के सबसे बड़े स्टेडियम में एक रेकॉर्ड बनाने वाला कार्यक्रम करने वाले थे।' उन्होंने आगे कहा, 'मंत्री सज्जन ने सहमति जताते हुए कहा था कि यह संगीत कार्यक्रम कनाडाई सशस्त्र बलों के लिए युवा कनाडाई लोगों के एक विविध समुदाय के साथ जुड़ने का एक अच्छा अवसर होगा।' लेफ्टिनेंट-कमांडर लिंडा कोलमैन ने कहा कि राष्ट्रीय रक्षा मंत्री के कार्यालय की ओर से आए पत्र के जवाब में कनाडाई सशस्त्र बल ने कहा गया कि तंग समयसीमा और कर्मियों की उपलब्धता न होने के कारण अनुरोध पूरा करना संभव नहीं होगा।
रक्षामंत्री भी कुछ नहीं कर सके
कनाडाई रक्षा मंत्री ने भी सज्जन के अनुरोध को पूरा नहीं करा सके। कोलमैन ने बयान में कहा, 'राष्ट्रीय रक्षा मंत्री के कार्यलय ने तुरंत मूल्यांकन के लिए कनाडाई सशस्त्र बलों के जवाब को स्वीकार करते हुए धन्यवाद कहा और इस तरह यह मामला खत्म हुआ।' इससे पहले सज्जन हाल ही में तब विवादों में आए थे, जब रिपोर्ट में कहा गया था कि काबुल पर तालिबान के कब्जे के दौरान उन्होंने कनाडाई सेना को पहले अफगान सिखों को निकालने को कहा था।
पेरिस: भारत की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में सुधारों की मांग को फ्रांस का साथ मिला है। संयुक्त राष्ट्र में फ्रांस के स्थायी मिशन की ओर से जारी बयान में…
इस्लामाबाद: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ता अपनी पार्टी के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई के लिए सड़कों पर उतर गए हैं। पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों से पीटीआई…
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने हाल ही में अपने नए ड्रोन शाहपार-III को लेकर बड़ा दावा किया है। पाकिस्तान के इस हालिया घोषणा ने रक्षा और एयरोस्पेस के क्षेत्र में हलचल मचा…
तेहरान: ईरान और इजरायल के बीच का तनाव कम होता नहीं दिख रहा है। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामनेई के वरिष्ठ सलाहकार अली लारिजानी ने रविवार को एक इंटरव्यू…
बेरूत: इजरायल के हवाई हमलों के बाद लेबनानी गुट हिजबुल्लाह ने रविवार को बड़ा जवाबी हमला किया है। हिजबुल्लाह की ओर से इजरायल पर सैकड़ों मिसाइलें दागी गई हैं। हिजबुल्लाह ने इजराइल…
कीव: रूस के साथ युद्ध में उलझे यूक्रेन को नाटो देशों से एक और अहम मदद मिली है। कनाडा ने यूक्रेन को खास किस्म का नेशनल एडवांस्ड सर्फेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम (NASAMS)…
रूस की नई इंटरमीडिएट मिसाइल के हमले के बाद पश्चिमी देशों में तनाव पैदा हो गया है। इसके चलते यूक्रेन और नाटो के बीच मंगलवार (26 नवंबर) को इमरजेंसी बैठक…