क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज बाइनेंस के फाउंडर और पूर्व CEO चांगपेंग झाओ को चार महीने जेल की सजा सुनाई गई है। झाओ को अमेरिका के एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग कानूनों के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। अमेरिका के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जज रिचर्ड जोन्स ने यह सजा सुनाई है।
कोर्ट ने क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज पर 4.32 बिलियन डॉलर (करीब 36,068 करोड़ रुपए) का फाइन भी लगाया है। जबकि, झाओ ने 50 मिलियन डॉलर (करीब 417 करोड़ रुपए) जुर्माने के साथ-साथ US कमोडिटी फ्यूचर्स ट्रेडिंग कमीशन को 50 मिलियन डॉलर का पेनल्टी भरा है।
इस्लामिक स्टेट जैसे आतंकी संगठनों को फायदा पहुंचाने का आरोप
विपक्ष के वकील ने कोर्ट में कहा कि बाइनेंस ने क्रिमिनल्स को फायदा पहुंचाने वाला एक 'वाइल्ड वेस्ट' मॉडल अपनाया। इस मॉडल के जरिए हमास, अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट सहित बड़े आतंकी संगठनों के एक लाख संदिग्ध ट्रांजैक्शन को रिपोर्ट ही नहीं किया गया। उन्होंने आगे कहा, झाओ के एक्सचेंज ने चाइल्ड सेक्सुअल अब्यूज मटेरियल के व्यापार को सपोर्ट किया और इससे हुई रैंसमवेयर इनकम का एक बड़ा हिस्सा खुद भी रखा।
झाओ बोले- मैं एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट को लागू करने में विफल रहा
सजा सुनाए जाने से पहले झाओ ने जज से कहा, 'मुझे खेद है। मेरा मानना है कि जिम्मेदारी लेने का पहला कदम गलतियों को पूरी तरह से पहचानना है। यहां मैं एंटी-मनिलॉन्ड्रिंग एक्ट को लागू करने में विफल रहा, मुझे उस गलती की गंभीरता का एहसास हुआ है।'
जेल जाने वाले सबसे अमीर व्यक्ति
क्रिप्टो मार्केट में चांगपेंग झाओ को CZ के नाम से जाना जाता है। झाओ अमेरिका में और संभवतः दुनियाभर में जेल जाने वाले सबसे अमीर व्यक्ति हैं। ब्लूमबर्ग के अनुसार झाओ की नेटवर्थ 43 बिलियन डॉलर करीब (3.59 लाख करोड़ रुपए) है।
₹35 हजार करोड़ लगा था जुर्माना
पिछले साल नवंबर में अमेरिकी अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज बाइनेंस पर 4.3 बिलियन डॉलर (करीब 35 हजार करोड़ रुपए) का जुर्माना लगाते हुए कहा था, 'अपने अपराधों के कारण बाइनेंस दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टो एक्सचेंज बना।
उन्होंने कहा था कि अब यह अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़े कॉर्पोरेट पेनाल्टीज में से एक का भुगतान करेगा।' इसके बाद झाओ को अपनी ही कंपनी से इस्तीफा देना पड़ा था। साथ ही अगले 3 साल तक कंपनी में कोई मैनेजमेंट पोजिशन भी होल्ड करने पर रोक लगा दी गई थी।
2017 में हुई थी बाइनेंस की शुरुआत
बाइनेंस की शुरुआत 2017 में हुई थी। बाइनेंस के इकोसिस्टम में कई क्रिप्टोएक्सचेंज हैं, जिसका इसने अधिग्रहण किया है और उन्हें बनाया है। इसके अलावा इसके पास खुद की क्रिप्टोकरेंसी, कई क्रिप्टो वॉलेट और नई क्रिप्टोकरेंसी को लॉन्च करने वाला एक लॉन्चपैड भी है।