ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक की सुरक्षा में बड़ी चूक, ऑनलाइन लीक हो गया पर्सनल मोबाइल नंबर
Updated on
23-10-2023 02:24 PM
लंदन: यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की सुरक्षा में सेंध का बड़ा मामला सामने आया है। एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक पीएम ऋषि सुनक का मोबाइल फोन नंबर ऑनलाइन पब्लिश हो गया है। ब्रिटिश अखबार द सन ने दावा किया है कि पीएम का निजी मोबाइल नंबर सोशल मीडिया पर एक प्रैंक के दौरान सामने आया था। यहां पर उनके फोन की घंटी बजने और आंसरिंग मशीन के मैसेज का एक ऑडियो भी पोस्ट किया गया था। सुनक के मोबाइल नंबर को लेकर यह दावा तब सामने आया है जब उन्हें अपने फोन से सभी व्हाट्सएप संदेशों को आधिकारिक कोविड-19 जांच के लिए नहीं देने की वजह से खासी आलोचना का सामना करना पड़ा था।
वैरीफाई हुआ नंबर द सन का दावा है कि उस नंबर को वैरीफाई भी कर लिया गया है। सुनक का यह वह नंबर है जिसका उपयोग उन्होंने कई वर्षों तक किया था। सुनक के पास यह नंबर तब था जब वह पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन के कैबिनेट में चांसलर थे। हालांकि जब पिछले साल उन्होंने पीएम का पद संभाला था तो उन्हें एक नई डिवाइस दे दी गई थी। सुनक को कोविड-19 जांच के लिए मोबाइल नंबर नहीं देने की वजह से काफी विरोध झेलना पड़ा था। उस समय सुनक ने कहा था कि उन्होंने ऐप का बैकअप नहीं लिया था और महामारी के बाद से कई बार फोन बदल चुके हैं।
फंस गए सुनक लेकिन सोशल मीडिया की पोस्ट से सुनक का दावा गलत साबित हो जाता है। पोस्ट से पता लगता है कि सुनक का वह फोन अभी तक चालू है। 10 डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता के हवाले से स्काई न्यूज ने कहा है कि इसे सुरक्षा मामला मानते हुए इस पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया गया है। हम सुरक्षा मामलों पर टिप्पणी नहीं करते हैं। यह दूसरी बार है जब किसी प्रधानमंत्री का फोन नंबर ऑनलाइन लीक हो गया है। साल 2021 में तत्कालीन पीएम जॉनसन का मोबाइल नंबर वेबसाइट पर आ गया था। यह वह नंबर था जिसे जॉनसन 15 वर्षों से प्रयोग कर रहे थे।
जब जॉनसन का नंबर हो गया लीक साल 2006 में जब जॉनसन हायर एजुकेशन मिनिस्टर थे तभी एक प्रेस रिलीज के नीचे उनका नंबर जारी कर दिया गया था। उस समय की रिपोर्ट्स में कहा गया था कि सीनियर अधिकारियों ने पहले ही सुरक्षा संबंधी चिंताओं की वजह से जॉनसन को फोन नंबर बदलने की सलाह दी थी। जॉनसन ने बाद में कोविड पूछताछ में यह भी दावा किया कि वह फोन चालू करने के बारे में सुरक्षा चिंताओं के कारण महामारी से जुड़े मैसेज हासिल करने में असमर्थ थे। इसके बाद रिपोर्ट्स आई थीं कि जॉनसन डिवाइस के लिए जरूरी पिन भी भूल गए थे।
तेल अवीव: हमास के वरिष्ठ सदस्य कथित तौर पर तुर्की में मौजूद हैं। रविवार को इजरायल के सरकारी टीवी KAN ने एक रिपोर्ट में बताया है। कुछ दिनों पहले यह रिपोर्ट…
रियाद: सऊदी अरब की सरकार ने धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के इस्तेमाल पर अहम फैसला लिया है। सऊदी ने निजी और कारोबारी इस्तेमाल के लिए धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के…
वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड में खालिस्तानियों को एक बड़ा झटका लगा है। ऑकलैंड में आयोजित एक विवादास्पद कथित खालिस्तान जनमतसंग्रह के बाद न्यूजीलैंड की सरकार ने बड़ा बयान दिया है। न्यूजीलैंड की सरकार…
मॉस्को: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बड़ा फैसला लिया है। बाइडन ने यूक्रेन को रूस के अंदर शक्तिशाली लंबी दूरी के अमेरिकी हथियारों के इस्तेमाल करने…
नई दिल्ली/मास्को/ बीजिंग: चीन से जैसे महाशक्तिशाली दुश्मन से घिरे भारत ने भी आखिरकार हाइपरसोनिक मिसाइलों की दुनिया में बहुत बड़ी सफलता हासिल कर ली है। भारत ने करीब 1500 किमी…
यरुशलम: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सीजेरिया स्थित आवास पर हमला हुआ है। इजरायल की आंतरिक खुफिया एजेंसी शिन बेट और पुलिस ने शनिवार शाम को बताया कि सीजेरिया में नेतन्याहू…
तेहरान: ईरान ने गुप्त रूप से अपने सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के उत्तराधिकारी को चुन लिया गया है। बीमार चल रहे 85 वर्षीय अली खामेनेई के दूसरे बेटे मोजतबा खामेनेई…
ढाका: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुखिया के रूप में सत्ता संभालने के बाद मोहम्मद यूनुस ने वादा किया था कि वह देश में अल्पसंख्यकों और राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ हो…