नई दिल्ली. भारत औऱ न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच दूसरा टेस्ट पुणे में खेला जा रहा है. पहले टेस्ट में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में टीम इंडिया को हर हाल में यह मैच जीतना होगा. दूसरे टेस्ट में कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. न्यूजीलैंड की टीम में एक बदलाव हुआ है. मैट हेनरी की जगह मिचेल सैंटनर आए हैं. जबकि भारतीय टीम में रोहित शर्मा ने भी 3 बदलाव किए है.
रोहित शर्मा ने टॉस हार के बाद कहा,” जब आप इस तरह का टेस्ट मैच खेलते हैं, तो पहला सेशन हमारे पक्ष में नहीं होती. लेकिन हमने दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी की थी. हम इसे पॉजिटिव समझते हैं. जब आप पीछे होते हैं तो हमेशा टेस्ट मैच में वापसी करने के तरीके ढूंढना चाहते हैं. हमने यही किया था. पिच थोड़ी सूखी है, हां. हम जानते हैं कि पहले 10 ओवर कितने महत्वपूर्ण हैं. टीम में तीन बदलाव हुए हैं. सिराज, केएल और कुलदीप बाहर हैं. उनकी जगह आकाश दीप, वॉशिंगटन और गिल आए हैं.”
भारतीय टीम की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, आर अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप
न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI: टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल, ग्लेन फिलिप्स, टिम साउदी, मिचेल सैंटनर, विलियम ओ’रूर्के, एजाज पटेल