अमेरिका में फिर राष्ट्रपति बनने का ख्वाब देख रहे बाइडन, ट्रंप को हराने की खाई कसम, समर्थकों ने हटने को कहा
Updated on
06-07-2024 01:31 PM
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से डिबेट के दौरान करारी हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसके बावजूद बाइडन को विश्वास है कि वह दूसरी बार राष्ट्रपति बनेंगे। बाइडन ने फिर से राष्ट्रपति बनने और अगले डिबेट में ट्रंप को हराने की कसम खाई। उन्होंने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब उनसे पूछा जा रहा है कि क्या वह रेस से बाहर होंगे? मैडिसन, विस्कॉन्सिन में एक रैली में शुक्रवार को उन्होंने यह स्वीकार किया कि ट्रंप के साथ बहस बेहद विनाशकारी थी। उन्होंने भीड़ से कहा, 'तब से बहुत सारी अटकलें लगाई जा रही हैं कि बाइडन क्या करने जा रहे हैं?'
उन्होंने कहा, 'तो मेरा जवाब सुन लो। मैं रेस में हूं और फिर से जीतने जा रहा हूं।' इतना सुनने के बाद बाइडन समर्थकों ने उनके नाम के नारे लगाए। यह रेस में बने रहने की उनकी नवीनतम प्रतिबद्धता को दिखाता है। क्योंकि वह हाल के दिनों में बढ़े राजनीतिक संकट को कम करना चाहते हैं। 17 मिनट का उनका भाषण ट्रंप के साथ बहस से ज्यादा ऊर्जावान था। यह उनके चुनावी अभियान के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है। पार्टी को फंड देने वाले और डेमोक्रेटिक सहयोगी इस बात पर विचार कर रहे हैं कि उनके साथ रहना है या नहीं।
फिर से समर्थन हासिल करने में लगे बाइडन
अमेरिकी मीडिया की कई रिपोर्टों के मुताबिक अभियान को पता है कि अगले कुछ दिन उनके लिए चुनाव लिहाज से सफल हो सकती है या बिगड़ सकती है। क्योंकि बाइडन फिर से उस समर्थन को हासिल करने में लगे हैं जो वह अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप से हार गए थे। जब वह मंच पर आए तो रैली में एक मतदाता के करीब से गुजरे जिसने हाथ में एक तख्ती ले रखी थी। इस पर लिखा था, 'मशाल पास करो जो।' इसका मतलब था कि वह उम्मीदवारी छोड़ें। वहीं कार्यक्रम स्थल पर खड़े एक अन्य मतदाता के हाथ में तख्ती पर लिखा था, 'अपनी विरासत बचाओ या बाहर निकलो।'
उम्र पर क्या बोले बाइडन
बाइडन ने अपने समर्थकों से कहा, 'मैंने उन चर्चाओं को देखा है जो कहती हैं कि मैं बहुत बूढ़ा हो गया हूं। क्या मैं 1.5 करोड़ नौकरियां पैदा करने के लिए बूढ़ा हो गया था? क्या मैंने जब 50 लाख अमेरिकी छात्रों का कर्ज चुकाया तो मैं बूढ़ा हो गया था?' उन्होंने पूछा, 'क्या आपको लगता है कि मैं डोनाल्ड ट्रंप को हराने के लिए बहुत बूढ़ा हो गया हूं?' इसका जवाब भीड़ ने नहीं में दिया। डिबेट के बाद ही लगातार बाइडन के हटने की मांग हो रही है। क्योंकि डिबेट में वह कई सवालों पर फ्रीज होते रहे।
कनाडा के ब्रैम्पटन में रविवार को हिंदू मंदिर में आए लोगों पर खालिस्तानी समर्थकों ने हमला कर दिया। हमलावरों के हाथों में खालिस्तानी झंडे थे। उन्होंने मंदिर में मौजूद लोगों…
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के पास 155 MM ट्रक-माउंटेड होवित्जर तोपों समेत दूसरे हथियारों की टेस्टिंग की है। हालांकि, ये टेस्टिंग कब हुई इसकी जानकारी अभी…
स्पेन में बाढ़ प्रभावित वेलेंसिया इलाके का दौरा करने गए किंग फिलिप और उनकी पत्नी क्वीन लेटिजिया पर लोगों ने कीचड़ फेंका। BBC के मुताबिक वहां मौजूद लोगों ने ‘हत्यारे’…
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से 2 दिन पहले एक गिलहरी चुनावी कैंपेन में चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हुई 'पीनट' नाम की गिलहरी को…
कनाडा की जासूसी एजेंसी कम्युनिकेशन सिक्योरिटी एस्टैब्लिशमेंट (CSE) ने खतरा पैदा करने वाले देशों की सूची में भारत को शामिल किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पहली बार है,…
भारत ने शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आरोप लगाने के लिए कनाडाई उच्चायोग को तलब किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शनिवार को कहा कि हमने…
8 सितंबर 1960 की बात है। डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जॉन एफ कैनेडी कैंपेन के लिए अमेरिका के ओरेगन राज्य पहुंचे। यहां समर्थकों ने उन्हें घेर लिया।अपने…
फेस्टिवल ऑफ लाइट्स यानी दिवाली के त्योहार को लेकर भारत समेत दुनिया भर में जश्न मनाया गया। इस दौरान दुनिया के प्रमुख नेताओं ने दिवाली का त्योहार मनाया और शुभकामनाएं…