अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कोरोना महामारी से ठीक होकर 7 दिन बुधवार को देश के सामने आए। बाइडेन ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी छोड़ने पर ओवल ऑफिस से देश को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "मैं नई पीढ़ी को मशाल सौंपना चाहता हूं।"
बाइडेन का ये ओवल ऑफिस से यह चौथा संबोधन था। बुधवार को उनके एड्रेस के दौरान पत्नी जिल बाइडेन, बेटी ऐशले बाइडेन, बेटा हंटर बाइडेन समेत बाइडेन के नाती-पोते भी वहां मौजूद रहे।
बाइडेन की सीट के पीछे भी परिवार के साथ उनकी अलग-अलग तस्वीरें रखी हुई थीं। अपनी 11 मिनट की स्पीच के दौरान बाइडेन ने अमेरिका की राजनीति में उतरने और शिखर तक पहुंचने के बारे में बात की। उनके स्पीच के दौरान पत्नी समेत पूरा परिवार भावुक हो गया। बेटी ऐशले ने बाइडेन को गले भी लगाया।
राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी छोड़ने पर बाइडेन की 3 अहम बातें...
'हकलाते बच्चे को राष्ट्रपति बनने का मौका दिया'
बाइडेन ने कहा, "मैं राष्ट्रपति पद का सम्मान करता हूं, लेकिन मैं अपने देश से ज्यादा प्यार करता हूं।" बाइडेन बचपन में हकलाते थे। उसका जिक्र करते हुए बाइडेन ने कहा, "आपने एक हकलाने वाले बच्चे को आगे बढ़ने का मौका दिया। मैं इसके लिए सबका शुक्रगुजार हूं। मैंने अपने जीवन के 11 साल देश की सेवा में दिए हैं। यह सिर्फ अमेरिका में ही हो सकता है।"
ट्रम्प का नाम लिए बिना साधा निशाना
बाइडेन ने कहा, "अमेरिका के बारे में सबसे अच्छी बात है कि यहां किसी राजा या तानाशाह का शासन नहीं है। यहां लोगों का राज है। अब इतिहास लिखना आपके हाथ में है। अमेरिका का भविष्य आपके हाथ में है।"
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का नाम लिए बिना बाइडेन ने कहा, "अमेरिका को आगे या पीछे जाने, आशा और नफरत, एकता और विभाजन के बीच चयन करना होगा। हमें फैसला करना होगा कि क्या हम अब भी ईमानदारी, शालीनता, सम्मान, स्वतंत्रता, न्याय और लोकतंत्र में विश्वास करते हैं?"
बाइडेन ने कहा, "हम एक महान राष्ट्र हैं क्योंकि हम अच्छे लोग हैं। जब आपने मुझे इस पद के लिए चुना, तो मैंने वादा किया था कि आपको सच बताऊंगा। सत्य, इस देश का पवित्र उद्देश्य है। यह हमसे भी बड़ा है। हमें इसकी रक्षा के लिए एकजुट होना चाहिए।"
बंधक बनाने की खबरों के बाद सामने आए हैं बाइडेन
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन बीते गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इस घटना के बाद से वे सार्वजनिक जगहों पर नहीं दिखे थे। लंबे समय तक उनकी हेल्थ को लेकर भी कोई अपडेट जारी नहीं किया गया था। इस बीच बाइडेन ने सोशल मीडिया पर संदेश जारी कर यह जरूर कहा था कि वे अब अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे।
बाइडेन के इस ऐलान के बाद से ही उनकी सेहत को लेकर सोशल मीडिया पर कयास लगाए जाने लगे थे। द डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक न सिर्फ रिपब्लिकन बल्कि डेमोक्रेट्स पार्टी से जुड़े लोग भी आशंका जता रहे थे कि बाइडेन गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं।
सोशल मीडिया पर यह दावा किया गया था कि बाइडेन की हेल्थ तेजी से खराब हो रही है, इसलिए उन्हें जनता के सामने नहीं लाया जा रहा है। रिपब्लिकन पार्टी से जुड़े यूजर्स ने यहां तक दावा किया था कि बाइडेन को बंधक बना लिया गया है।