भोपाल। उत्तर प्रदेश में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में मप्र के एथलीटों का सोमवार को शानदार प्रदर्शन रहा है। एथलेटिक्स में बरकत उल्ला यूनिवर्सिटी भोपाल की शालिनी चौधरी ने डिस्कस थ्रो व समरदीप ने शाटपुट में जीता स्वर्ण। आरएनटीयू भोपाल की मनीषा ने स्टीपलचेस में रजत पदक जीता, वहीं आइटीएम ग्वालियर के पहलवान दीपांशु ने कुश्ती में रजत पदक जीता। तीरंदाजी और हाकी में भी मध्य प्रदेश के खिलाड़ी चमके।
मप्र राज्य एथलेटिक्स अकादमी की होनहार एथलीट शालिनी चौधरी ने सुबह के सत्र में बरकत उल्ला यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करते हुए डिस्कस थ्रो में 50.60 मीटर डिस्कस फेंककर स्वर्ण पदक जीता। गुरुकाशी यूनिवर्सिटी की भावना यादव ने रजत व लवली यूनिवर्सिटी की अनीशा ने कांस्य पदक जीता। शाम के सत्र में बरतकत उल्लाह यूनिवर्सिटी के ही समरदीप ने शाटपुट में रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। समरदीप भी मप्र अकादमी के एथलीट है। विजेताओं को मध्य प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष एवम डॉक्टर कुलदीप सिंह टेक्निकल डेलीगेट द्वारा पदक प्रदान किए गए।
इसके अलावा मध्यप्रदेश राज्य खेल अकादमी की खिलाड़ी मनीषा ने रवींद्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय रायसेन का प्रतिनिधित्व करते हुए 3000 मी. स्टीपल चेज में रजत पदक जीता। मप्र महिला हाकी अकादमी के खिलाड़ियों से सुसज्जित आइटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर ने पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के 3-1 से पराजित कर फ़ाइनल में प्रवेश किया। आइटीएम के पहलवान दीपांशु ने कुश्ती में रजत पदक जीता। तीरंदाज़ी में अकादमी की खिलाड़ी व रानी दुर्गावती अकादमी विश्वविद्यालय जबलपुर की मुस्कान किरार ने फ़ाइनल में प्रवेश किया, महिला टीम कांपाउड ने सेमीफ़ाइनल में प्रवेश किया।