ऑरोविले के निदेशक का वीजा रद्द, केंद्र सरकार ने 1 जुलाई से पहले भारत छोड़ने कहा... जानें क्या है कारण
Updated on
28-06-2023 07:21 PM
पुडुचेरी: केंद्र सरकार ने फ्रांसीसी नागरिक सर्ज मैनी को भारत छोड़ने के लिए कहा है। सर्ज मैनी को सतप्रेम के नाम से जाना जाता है। वह ऑरोविले अर्थ इंस्टिट्यूट के निदेशक हैं। उन्हें नोटिस जारी करके 1 जुलाई तक भारत छोड़ने के लिए कहा गया है। हालांकि उनका वीजा दिसंबर 2025 तक वैध है। इस कदम का विरोध करते हुए, ऑरोविले निवासियों के एक वर्ग ने याचिका दायर की है और सरकार से नोटिस रद्द करने का आग्रह किया है।
हाल ही में ऑरोविले के भीतर बनी क्राउन रोड पर टकराव हुआ है। कहा जा रहा है कि इसी को लेकर केंद्र सरकार ने सर्ज मैनी उर्फ सतप्रेम को भारत छोड़ने को कहा है।
19 जून को FRRO ने बुलाया था
निवासियों को हाल ही में एक वॉट्सएप पोस्ट में, सतप्रेम ने कहा कि चेन्नै में विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) के अधिकारियों ने उन्हें बुलाया था। उनको 19 जून को पेश होने के लिए कहा गया था। ऑरोविले फाउंडेशन के सचिव ने उनकी वीजा सिफारिश रद्द कर दी हैं।
30 जून को भारत छोड़ेंगे
उन्होंने पोस्ट में कहा कि एफआरआरओ अधिकारी दयालु और समझदार थे, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें निकास परमिट (Exit Permit) जारी करने का आदेश मिला है और मुझे दो सप्ताह के भीतर भारत छोड़ना होगा। उन्होंने कहा कि वह भारत से 30 जून को रवाना होंगे।
भावुक हुए सतप्रेम
सतप्रेम ने कहा, 'मैंने अपने जीवन के लगभग 34 वर्ष ऑरोविले को दिए हैं… ऑरोविले मेरा घर है और भारत मेरा देश है। और अब मुझे इन 'सिविल सेवक' ने कूड़े के टुकड़े की तरह बाहर फेंक दिया है।' निवासियों के एक वर्ग का मानना है कि फाउंडेशन का कदम क्राउन रोड परियोजना में अनियमितताओं को उजागर करने के लिए सतप्रेम के खिलाफ प्रतिशोध की कार्रवाई थी।
सतप्रेम पर लगे ये आरोप
फरवरी में, सतप्रेम ने एक तकनीकी मूल्यांकन रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के माध्यम से फाउंडेशन की बनाई गई क्राउन रोड, भारतीय सड़क कांग्रेस कोड का अनुपालन नहीं करती है।
पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान युद्ध की संभावनाओं के बीच भारत की समुद्री ताकत बढ़ने वाली है। रूस में बने एक मॉडर्न स्टील्थ युद्धपोत ‘तमल’ को भारतीय नौसेना को मई…
कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) में नेपाली स्टूडेंट का शव मिलने के यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई है।कमेटी में चार सदस्य हैं। इंदिरा गांधी नेशनल…
गैंगस्टर लॉरेंस की पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने की धमकी से पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी बौखला गया है। उसने कहा "मैं पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और मुंबई में NCP…
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर में लगातार बयानबाजी जारी है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने इस आतंकी हमले में लोकल सपोर्ट होने की बात कही।उन्होंने…