गाजा अस्पताल पर हमला फिलिस्तीनियों की हत्या का ऑपरेशन... इजरायल पर मुस्लिम देश आगबबूला
Updated on
18-10-2023 01:39 PM
गाजा पट्टी: इजरायल ने एक हवाई हमले में गाजा में अल-अहली अरब अस्पताल को निशाना बनाया है। इस हमले में कम से कम 500 लोगों के मारे जाने की खबर फिलिस्तीन के अधिकारियों ने दी है। वहीं, इजरायल ने कहा है कि हमला, हमास का ही एक फेल रॉकेट लॉन्च का नतीजा था। लेकिन इसे कोई भी नहीं मान रहा है।। दुनियाभर के कई नेताओं ने इस हमले की निंदा की है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन समेत विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) और इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) की तरफ से भी इस हमले की कड़ी आलोचना की है। हमले के परिणामस्वरूप अब बाइडन ने जॉर्डन न जाने का फैसला किया है।
सीरिया ने दिया अमेरिका को दोष फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के प्रवक्ता ने हवाई हमले की निंदा करते हुए इसे 'नरसंहार' और 'मानवीय तबाही' बताया है। अब्बास अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ पहले से निर्धारित मीटिंग से भी हट गए हैं। बाइडन बुधवार को इस क्षेत्र का दौरा करने वाले हैं। मिस्र सरकार ने एक बयान जारी कर हमले की 'कड़े शब्दों में' निंदा की है। साथ ही उसने अंतराष्ट्रीय समुदाय से आगे बढ़ने और आगे के उल्लंघनों को रोकने की अपील की है। सीरिया ने इस हमले के लिए पश्चिमी देशों को जिम्मेदार बताया है। उसने इसे 'नरसंहार' करार दिया है जिसके लिए अमेरिका के साथ कुछ और देशों को इसमें शामिल बताया है। उसका कहना है कि इस पूरे ऑपरेशन को फिलिस्तीनियों को मारने के लिए डिजाइन किया गया है।
तुर्की ने बताया मानवता के खिलाफ वहीं तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन ने कहा, 'मैं पूरी मानवता से गाजा में इस अभूतपूर्व क्रूरता को रोकने के लिए कार्रवाई करने की अपील करता हूं।' कतर के विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि हमला खतरनाक तरीके से तनाव में इजाफे की तरफ इशारा करता है। बयान में कहा गया है, 'गाजा पट्टी पर अस्पतालों, स्कूलों और अन्य जनसंख्या केंद्रों को शामिल करने के लिए इजरायली हमलों का बढ़ना बहुत खतरनाक है।' एक बयान में, जॉर्डन के विदेश मंत्रालय ने इजरायल के हमले की कड़ी निंदा की और फिलिस्तीनी नागरिकों के लिए अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा की आवश्यकता और लड़ाई को खत्म करने पर जोर दिया। किंग अब्दुल्ला द्वितीय ने कहा कि गाजा अस्पताल पर इजरायल की बमबारी एक 'नरसंहार' और एक 'युद्ध अपराध' है जिस पर कोई चुप नहीं रह सकता।
बाइडन का जॉर्डन दौरा कैंसिल वहीं, व्हाइट हाउस ने पुष्टि की है कि बाइडन की मध्य पूर्व यात्रा का जॉर्डन हिस्सा रद्द कर दिया गया है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने गाजा में एक अस्पताल पर हुए घातक हमले की निंदा की है। हालांकि उन्होंने इसके लिए किसी भी पक्ष को दोष नहीं दिया है। उन्होंने मंगलवार शाम एक बयान में कहा, 'मैं गाजा के अल अहली अरब अस्पताल में विस्फोट और उसके परिणामस्वरूप हुई जानमाल की भयानक हानि से क्षुब्ध और बेहद दु:खी हूं।'
द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें बुधवार को जॉर्डन, मिस्र और फिलिस्तीनी प्राधिकरण के नेताओं के साथ अम्मान में एक शिखर सम्मेलन में शामिल होना था। लेकिन जॉर्डन ने घोषणा की कि वह गाजा सिटी अस्पताल पर बमबारी के बाद बैठक को रद्द कर रहा है। टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने एक बयान में कहा कि अम्मान शिखर सम्मेलन को रद्द करने का निर्णय जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला के साथ बाइडेन के परामर्श के बाद और अस्पताल विस्फोट के बाद फिलिस्तीनी प्राधिकरण के अध्यक्ष महमूद अब्बास द्वारा घोषित 'शोक' को देखते हुए लिया गया है।
कराची में 12 मई को हजारों कट्टरपंथी नेताओं और आतंकवादियों ने पाकिस्तान सेना के समर्थन में रैली की। इस रैली में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और अहले सुन्नत वल जमात शामिल थे।…
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को पंजाब प्रांत के सियालकोट पसरूर छावनी में पाकिस्तानी सैनिकों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने भारत के अहंकार को…
वॉशिंगटन/नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया था। लेकिन शुरुआत में पश्चिमी देशों के अखबार ऐसा लग रहा था कि वो…
वॉशिंगटन/अंकारा: भारत के खिलाफ लगातार जहर उगलने वाले तुर्की के साथ अमेरिका ने एयर-टू-एयर मिसाइल बेचने का सौदा किया है। पाकिस्तान से लेकर गाजा तक कट्टरपंथी विचारधारा को फैलाने वाले तुर्की…
इस्लामाबाद: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान फिलहाल युद्धविराम समझौते के लिए तैयार हो गये हैं। जिसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अरब इस्लामिक देशों को फोन लगा रहे हैं, जिन्होंने…
मॉस्को/नई दिल्ली: भारत के घरों में सालों से ये कहानी सुनाई जाती रही है कि 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई में रूस ने कैसे हमारी मदद की थी। भारतीय जनमानस…
इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना ने कभी अपने इस्लामी आधार को लेकर कभी कोई संकोच नहीं दिखाया है। पाकिस्तानी सेना के भारत के खिलाफ हालिया ऑपरेशन 'बुनयान उल मरसूस' का नाम इसका ताजा उदाहरण है।…
वॉशिंगटन: भारत ने उन तमाम रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में संवेदनशील परमाणु स्थलों पर बमबारी की गई थी। लेकिन…
इस्लामाबाद/नई दिल्ली: भारत के ऑपरेशन सिन्दूर में पाकिस्तान में कितनी तबाही मचाई है, उसकी रिपोर्ट अब आ गई है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के हमलों में पाकिस्तान के…