Bhopal । भीषण गर्मी में बैरागढ़ की विभिन्न कालोनियों में बार-बार बिजली गुल होना आम बात हो गई है।घोषित कटौती के अलावा दिन में कई बार अघोषित कटौती की जा रही है। लोड बढ़ने पर अचानक लाइनें क्षतिग्रस्त होने के कारण भी बिजली बंद हो रही है। सुधार कार्य भी समय पर नहीं हो पा रहा है।
गर्मी में बिजली की मांग बढ़ गई है। पंखे, कूलर एवं एसी चालू होते ही ट्रांसफारमर गर्म होने लगते हैं। कई बार ट्रांसफारमर से तेज धमाका होने के साथ इलाके की बिजली गुल हो जाती है। शिकायत करने पर बताया जाता है किबड़ा फाल्ट से दो से तीन घंटे बाद बिजली सप्लाई शुरू होगी। भीषण गर्मी में यह स्थिति बार-बार निर्मित हो रही है। बिजली की मांग बढ़ने के बावजूद ट्रांसफारमर पुरानी क्षमता के हैं। कुछ ट्रांसफारमर इतने पुराने हो चुके हैं किउनकी मरम्मत भी संभव नहीं है।
स्वीकृति के बाद भी नहीं लगे ट्रांसफार्मर
लोड बढ़ने के कारण हो रही समस्या को देखते हुए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के स्थानीय कार्यालय ने पिछले दिनों दो दर्जन नए ट्रांसफारमर लगाने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा था। इसे अभी तक स्वीकृति नहीं मिल सकी है। बैरागढ़ की आबादी लगातार बढ़ रही है। व्यवसायिक स्थलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बिजली की मांग बढ़ रही है। ऐसे में नए ट्रांसफारमर जल्द से जल्द लगाने की जरूरत महसूस की जा रही है। निकटवर्ती ग्राम बैरागढ़ कला में भी बार-बार बिजली बंद हो रही है। रहवासी कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं लेकिन बिजली कंपनी ध्यान नहीं दे रही है। बिजली कंपनी के प्रबंधक नवनीत श्रीवास्तव के अनुसार नए ट्रांसफारमर लगाने का प्रस्ताव लंबित है। सुधार कार्य के लिए तैनात कर्मचारियों की कमी के कारण भी कुछ समस्या है। जल्द ही समस्या का हल निकाला जाएगा।