लेबनान में धमाका होते ही वॉकी-टॉकी से बैट्री निकालकर फेंकने लगे आतंकी, इजरायल ने कहा- हिजबुल्लाह जितना बता रहा उससे ज्यादा मरे
Updated on
19-09-2024 01:34 PM
तेल अवीव: लेबनान पेजर हमले से ठीक से उबरा भी नहीं था कि एक बार फिर धमाकों की नई लहर देखी गई है। बुधवार को लेबनान में वॉकी-टॉकी में धमाका देखा गया। इन वॉकी टॉकी का इस्तेमाल मुख्य रूप से लेबनान के हिजबुल्लाह सदस्यों की ओर से किया जाता है, जो आम तौर पर उनके हाथों में रहता है। वॉकी टॉकी हमला पेजर धमाके से भी बड़ा माना जा रहा है। क्योंकि इससे कई घरों और कारों को आग लग गई। वहीं अब तक 20 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 450 घायल हुए हैं। नए विस्फोटों ने पूरे लेबनान में खौफ की एक नई लहर फैला दी है। हिजबुल्लाह ने हमले के लिए इजरायल पर आरोप लगाया है।
इजरायली मीडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इजरायल का मानना है कि हिजबुल्लाह मरने वालों की जितनी संख्या बता रहा है वह उससे ज्यादा है। बुधवार को हिजबुल्लाह की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले फोन, सोलर पैनल और फिंगरप्रिट डिवाइस में भी विस्फोट देखा गया है। मंगलवार को पेजर विस्फोट हमले में 12 लोगों की मौत हो गई थी। इनके अंतिम संस्कार के दौरान एक विस्फोट देखा गया। एक कार और दुकान में भी आग देखी गई, जिनके अंदर रखे वॉकी-टॉकी फटे थे।
पांच महीने पहले खरीदे गए थे वॉकी टॉकी
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 'बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में कई वॉकी-टॉकी विस्फोट हुए। हिजबुल्लाह से जुड़े बचाव दल ने पुष्टि की कि कारों के अंदर भी धमाके हुए थे।' हिजबुल्लाह के अल मनार टीवी ने लेबनान के कई इलाकों में विस्फोट की जानकारी दी है। न्यूज एजेंसी एपी ने बताया कि हिजबुल्लाह की ओर से इस्तेमाल किए गए वॉकी-टॉकी बेरूत में फट गए। एक सुरक्षा सूत्र ने कहा कि इन वॉकी टॉकी को पांच महीने पहले ही खरीदा गया था।
वॉकी टॉकी से निकाली बैट्री
एक रिपोर्ट में कहा गया कि धमाके के बाद हिजबुल्लाह के बाकी सदस्यों ने वॉकी टॉकी से बैटरियों को निकालना शुरू कर दिया। उन्होंने उसमें लगे धातु के बैरल फेंक दिए। कई तस्वीरों में विस्फोट हुए वॉकी-टॉकी में मेड इन जापान लिखा दिख रहा है। लेबनान की मीडिया के मुताबिक घरों में लगे सौर ऊर्जा में विस्फोट हुए हैं। यह धमाका हिजबुल्लाह की सप्लाई चेन में बड़ी घुसपैठ को दिखाता है। इजरायल पर हमास के हमले के बाद से ही हिजबुल्लाह की ओर से हमले किए जाते रहे हैं।
फेस्टिवल ऑफ लाइट्स यानी दिवाली के त्योहार को लेकर भारत समेत दुनिया भर में जश्न मनाया गया। इस दौरान दुनिया के प्रमुख नेताओं ने दिवाली का त्योहार मनाया और शुभकामनाएं…
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हुई हिंसा की निंदा की है। उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया पर दिवाली…
जापान में सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) गठंबधन को संसद में बहुमत नहीं मिल पाया है। शिंजो आबे की पार्टी LDP को सिर्फ 191 सीटें मिली हैं और उसे 65…
इजराइली संसद (नेसेट) में संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी (UNRWA) पर प्रतिबंध लगाने के लिए वोटिंग हुई। इस कानून में एजेंसी को इजराइली धरती पर काम करने से रोकने का प्रावधान…
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार रात को व्हाइट हाउस में दिवाली मनाई। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक इसमें 600 से ज्यादा भारतीय-अमेरिकी शामिल हुए। बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी सांसदों, अधिकारियों…
वॉशिंगटन डीसी के डेमोक्रेटिक फंड रेजर रमेश कपूर को 2016 का बोस्टन इवेंट याद है। तब उन्होंने कमला हैरिस को कहा था कि वे एक दिन राष्ट्रपति का चुनाव लड़ेंगी।…