ढाका। बांग्लादेश में हिंदू लगातार निशाने पर हैं। शेख हसीना की सरकार का तख्तापलट होने के बाद हिंदू परिवारों और उनके घरों पर हमले हो रहे हैं। चार बड़ी घटनाओं में मॉब लिचिंग हुई। दस से ज्यादा मंदिरों में तोड़फोड़ हुई है।
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में गृह मामलों के सलाहकार मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी ने एलान किया है कि अजान और नमाज के दौरान हिंदू समुदाय के लोगों के लिए पूजा-पाठ करना और लाउडस्पीकर बजाना बैन होगा। यदि कोई नियम का उल्लंघन करेगा तो पुलिस बिना वारंट के अरेस्ट कर सकती है।
सरकार का कहना है कि इस फैसले का सभी समितियों को पालन करना होगा, जो अगले महीने शारदीय नवरात्रि में पंडालों को स्थापित करेंगे। सभी पंडालों में अजान से 5 मिनट पहले पूजा-अर्चना को बंद करना होगा। अजान और नमाज के समय लाउडस्पीकर पर भजन सुनने और मंत्रोच्चर करने पर प्रतिबंध होगा।
मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी ने बताया कि देश में 32,666 पूजा मंडप बनाए जाएंगे। 157 मंडप ढाका साउथ सिटी और 88 नॉर्थ सिटी कॉरपोरेशन में होंगे। वहीं, बीते दिनों सरकार ने दुर्गा पूजा के दौरान मंदिरों में मदरसा छात्रों की तैनाती का आदेश जारी किया।