दिवालिया हुई एक और कंपनी, 18000 करोड़ का कर्ज, 10 से कम रह गई शेयर की कीमत
Updated on
16-07-2024 02:40 PM
नई दिल्ली: नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT's) ने जीवीके पावर एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (GVKPIL) को दिवालिया घोषित कर दिया है। ट्रिब्यूनल की हैदराबाद पीठ ने साथ ही कंपनी के खिलाफ कॉरपोरेट इन्सॉलवेंसी रेजॉल्यूशन प्रोसेस भी शुरू कर दिया है। यह मामला 18,000 करोड़ रुपये के लोन के भुगतान में डिफॉल्ट से जुड़ा है। लोन देने वाले बैंकों में आईसीआईसीआई बैंक और दूसरे कई अन्य लेंडर्स शामिल है। इन बैंकों से जीवीके कोल डेवलपर्स (सिंगापुर) प्राइवेट लिमिटेड ने करीब एक दशक पहले लोन लिया था। GVKPIL इसमें गारंटर थी। एनसीएलटी ने आईसीआईसीआई की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला दिया। इसे 15 जुलाई को जारी किया गया।
इस बीच जीवीके पावर के शेयरों में 5% का लोअर सर्किट छू लिया। बीएसई पर कंपनी का शेयर 9.64 रुपये पर आ गया। पिछले एक महीने में इसमें 14.61 फीसदी गिरावट आई है। बीएसई और एनएसई ने कंपनी के शेयरों को लॉन्ग टर्म एडिशनल सर्विलांस फ्रेमवर्क में डाल दिया है। निवेशकों को भारी उतार-चढ़ाव से बचाने के लिए ऐसा किया गया है। कंपनी का शेयर 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 30 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 150 दिन और 200 दिन के सिंपल मूविंग एवरेज से नीचे ट्रेड कर रहा है। इसका 14 दिन का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 27.42 है। इसका 30 से कम होना ओवरसोल्ड माना जाता है जबकि 70 से ऊपर होना ओवरबॉट माना जाता है।
शेयर का हाल
कंपनी के स्टॉक का प्राइस-टु-इक्विटी रेश्यो 248.65 है जबकि इसकी प्राइस टु बुक वैल्यू 1.83 है। इसकी अर्निंग्स पर शेयर (EPS) 0.04 और रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) 0.73 है। इस शेयर का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 17.00 रुपये और न्यूनतम स्तर 2.42 रुपये हैं। 2022 में आईसीआईसीआई बैंक ने GVKPIL के खिलाफ इनसॉल्वेंसी प्रॉसीडिंग शुरू करने के लिए एनसीएलटी का दरवाजा खटखटाया था।
नई दिल्ली: कथित तौर पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के आरोप में घिरे गौतम अडानी को लेकर पूर्व अटॉर्नी जनरल और सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कहा कि…
नई दिल्ली: कोका कोला और पेप्सी के बाद अब मुकेश अंबानी ने पारले और ब्रिटानिया जैसी कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब ब्रिटानिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर ,…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के हाथ से बड़ी तेल रिफाइनरी लगभग फिसल गई है। यह रिफाइनरी रत्नागिरी में लगाई जानी थी। अब सरकार ने इसे यहां लगाने ने लगभग मना कर दिया…
नई दिल्ली: शेयर मार्केट कब किसे रातों रात करोड़पति बना दे, कुछ कहा नहीं जा सकता। कई बार यह तगड़ा नुकसान भी कर देती है। पिछले महीने यानी अक्टूबर का आखिर…
नई दिल्ली: ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल आज बहुत खुश होंगे। कारण है एक डिसीजन से उनकी कंपनी के शेयर में आई बंपर तेजी। आज बुधवार को ओला इलेक्ट्रिक के शेयर…
नई दिल्ली: अमेरिका की नीतियों में बदलाव और चीन की अनिश्चित विकास दर के चलते 2025 में उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए मुश्किल समय आने वाला है। जेपी मॉर्गन ने अपनी वार्षिक…