रिलायंस एनयू बीईएसएस अपनी सहायक कंपनी महाराष्ट्र एनर्जी जेनरेशन के माध्यम से सफल बोलीदाताओं में से एक थी और उसने सबसे कम बोलियों में से एक बोली लगाई थी। एसईसीआई के इस फैसले से रिलायंस पावर की मुश्किल बढ़ सकती है। कंपनी अपना कर्ज कम करने में लगी है और साथ ही पूंजी भी जुटा रही है। हाल में उसकी सहायक कंपनी रोजा पावर कर्ज-मुक्त हुई है। रिलायंस पावर ग्रीन एनर्जी सेक्टर में बड़ा दांव खेलने की तैयारी कर रही है। बीएसई पर कंपनी का शेयर बाजार खुलते ही लोअर सर्किट में चला गया। इससे पहले लगातार दो दिन इसमें अपर सर्किट लगा था।