इजरायल को THAAD एयर डिफेंस देने जा रहा है अमेरिका, ईरान के लिए खतरे की घंटी, जानें कितना खतरनाक है थाड
Updated on
13-10-2024 01:04 PM
तेल अवीव: ईरान के बढ़ते बैलिस्टिक मिसाइल खतरों को रोकने के लिए इजरायल को अमेरिका से बड़ा हथियार मिलने जा रहा है। इजरायली मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका ने इजरायल को टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (THAAD) मिसाइल रक्षा प्रणाली तैनात करेगा। इसके साथ ही इसे संचालित करने के लिए इजरायली धरती पर अमेरिकी सैनिकों की तैनाती भी की जाएगी। अमेरिका के इस कदम को मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव और ईरान पर हालिया मिसाइल हमले के लिए इजरायली जवाब की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है।
जल्द मिल सकता है थाड डिफेंस
टाइम्स ऑफ इजरायल ने एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से बताया है कि अमेरिका का बाइडन प्रशासन थाड एयर डिफेंस सिस्टम को इजरायल को देने पर विचार कर रहा है। हालांकि, अधिकारी ने कहा कि अभी तक फैसला नहीं लिया गया है। अमेरिका ने मध्य पूर्व और यूरोप में कई तरह की मिसाइल रक्षा प्रणालियां तैनात की हैं, जिनमें पैट्रियट सिस्टम भी शामिल है।
इजरायल के साथ मध्य पूर्व में जारी संघर्ष के चलते अमेरिकी अधिकारी महीनों से इस बात की चर्चा कर रहे हैं कि इजरायली क्षेत्र में किस तरह की वायु रक्षा प्रणाली तैनात की जाए और उन्हें कहां रखा जाए। इजरायल में थाड की तैनाती के बाद इसे संचालित करने के लिए अमेरिका को सैनिकों की तैनाती की भी आवश्यकता होगी।
क्या है थाड मिसाइल डिफेंस?
THAAD प्रणाली को अमेरिकी बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा का मध्य स्तर माना जाता है। यह एक मोबाइल प्रणाली है जो वायुमंडल के अंदर और बाहर बैलिस्टिक मिसाइलों को हराने में सक्षम हिट-टू-किल इंटरसेप्टर को फायर करती है। कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस की अप्रैल की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी सेना के पास सात थाड बैटरियां हैं। आम तौर पर एक बैटरी में छह ट्रक-माउंटेड लॉन्चर, 48 इंटरसेप्टर, रेडिया और रडार उपकरण होते हैं। इसे संचालित करने के लिए 95 सैनिकों की आवश्यकता होती है।
मध्य पूर्व में थाड की तैनाती
2019 में सऊदी अरब की तेल सुविधाओं पर ईरान के हमले के बाद अमेरिका ने सऊदी अरब को अतिरिक्त क्षमताएं भेजीं, जिसमें THAAD प्रणाली शामिल थी। अमेरिकी रक्षा विभाग ने उस समय जारी कर इस बारे में जानकारी दी थी। एक साल पहले अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने अमेरिकी सेना की सुरक्षा बढ़ाने और इजरायल की रक्षा में सहायता के लिए मध्य पूर्व के आसपास स्थानों पर एक थाड बैटरी और अतिरिक्त पैट्रियट बटालियन की तैनाती का आदेश दिया था। इसमें थाड बैटरी को सऊदी अरब में जबकि पैट्रियट सिस्टम को सऊदी अरब, कुवैत, जॉर्डन, इराक, कतर और यूएई में तैनात किया जाना था।
रूस की नई इंटरमीडिएट मिसाइल के हमले के बाद पश्चिमी देशों में तनाव पैदा हो गया है। इसके चलते यूक्रेन और नाटो के बीच मंगलवार (26 नवंबर) को इमरजेंसी बैठक…
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भारत के बजाय चीन की यात्रा करने के फैसले का बचाव किया है। उन्होंने इसे बेतुका बताया। काठमांडू टाइम्स के मुताबिक ओली 2…
बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने 16 नवंबर को अपने कार्यकाल के 100 दिन पूरे कर लिए है। 18 नवंबर को ट्रांसपेरैंसी इंटरनेशनल बांग्लादेश की तरफ से जारी…
पाकिस्तान के खैबर पख्तूख्वा प्रांत में गुरुवार को एक पैसेंजर वैन पर फायरिंग की गई। इसमें 50 लोगों की मौत हो गई। 20 लोग घायल हैं। घटना खैबर पख्तूनख्वा के…
प्रधानमंत्री मोदी 2 दिवसीय गुयाना दौरे पर हैं। दौरे के आखिरी दिन गुरुवार को वे गुयाना की संसद को संबोधित करने पहुंचें। अपने संबोधन के दौरान PM मोदी ने कहा…
इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू पर अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट (ICC) के लगाए वॉर क्राइम के आरोपों और अरेस्ट वारंट पर पश्चिमी देश आपस में बंट गए हैं। न्यूज एजेंसी AP के…
यूक्रेन पर मिसाइल हमले के कुछ ही घंटे बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अचानक देश के नाम संबोधन दिया। रॉयटर्स के मुताबिक उन्होंने कहा कि पश्चिमी हमले के जवाब…