अमेरिका ने रईसी का हेलीकॉप्टर खोजने से कर दिया था इनकार, ईरान के मांगने पर भी नहीं भेजी मदद, अब बताई वजह
Updated on
21-05-2024 02:02 PM
वाशिंगटन: ईरान के राष्ट्रपति की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत पर संवेदना व्यक्त करते हुए अमेरिका ने इब्राहिम रईसी को 'ईरानी लोगों के दमन में क्रूर भागीदार' बताया। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने सोमवार को एक बयान में कहा, 'ईरान एक नए राष्ट्रपति का चयन कर रहा है। हम ईरानी लोगों और मानवाधिकारों और मौलिक स्वतंत्रता के लिए उनके संघर्ष के लिए अपने समर्थन की पुष्टि करते हैं।' आधिकारिक संवेदना के फैसले की व्याख्या करते हुए मिलर ने कहा कि अमेरिका किसी को ऐसी परिस्थितियों में मरते हुए नहीं देखना चाहता। इसके साथ ही उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि ईरान ने रईसी की तलाश के लिए अमेरिका से अनुरोध किया था, जिसे पूरा नहीं किया गया।
मिलर ने कहा, हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी 'लगभग चार दशक तक ईरानी लोगों के दमन में एक क्रूर भागीदार थे। राष्ट्रपति के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान कुछ सबसे बुरे मानवाधिकार हनन हुए।' मिलर ने बताया कि हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद ईरान ने अमेरिका से सहायता मांगी थी।
सैन्य कारणों से मदद से किया इनकार
मिलर ने कहा, 'मैं विस्तृत जानकारी नहीं दूंगा, लेकिन ईरानी सरकार ने हमसे सहायता मांगी थी।' उन्होंने बताया कि अमेरिका मुख्य रूप से सैन्य कारणों से ऐसा करने में असमर्थ था। मिलर ने साफ किया कि रईसी की मौत से ईरान के प्रति अमेरिका के मौलिक रुख में कोई बदलाव नहीं आया है।
हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए थे रईसी
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दुल्लाहियान रविवार को हुए एक हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए थे। उनके शव सोमवार सुबह ईरान के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में पूर्वी अजरबैजान के पहाड़ी क्षेत्र में पाया गए। रईसी रविवार को ईरान-अजरबैजान बॉर्डर पर एक बांध का उद्घाटन करने गए थे। इस कार्यक्रम में अजरबैजानी राष्ट्रपति इल्हाम अलियेव भी शामिल हुए थे। कार्यक्रम से लौटते वक्त तबरेज से कुछ दूर पहाड़ियों में रईसी को लेकर आ रहा हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलीकॉप्टर हादसे में रईसी के साथ सवार विदेश मंत्री अब्दुल्लाहियान, पूर्वी अजरबैजान के गवर्नर मलिक रहमती, क्षेत्र में सर्वोच्च नेता के प्रतिनिधि के साथ ही राष्ट्रपति के सुरक्षा प्रमुख और क्रू मेंबर मारे गए थे।
कनाडा के ब्रैम्पटन में रविवार को हिंदू मंदिर में आए लोगों पर खालिस्तानी समर्थकों ने हमला कर दिया। हमलावरों के हाथों में खालिस्तानी झंडे थे। उन्होंने मंदिर में मौजूद लोगों…
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के पास 155 MM ट्रक-माउंटेड होवित्जर तोपों समेत दूसरे हथियारों की टेस्टिंग की है। हालांकि, ये टेस्टिंग कब हुई इसकी जानकारी अभी…
स्पेन में बाढ़ प्रभावित वेलेंसिया इलाके का दौरा करने गए किंग फिलिप और उनकी पत्नी क्वीन लेटिजिया पर लोगों ने कीचड़ फेंका। BBC के मुताबिक वहां मौजूद लोगों ने ‘हत्यारे’…
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से 2 दिन पहले एक गिलहरी चुनावी कैंपेन में चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हुई 'पीनट' नाम की गिलहरी को…
कनाडा की जासूसी एजेंसी कम्युनिकेशन सिक्योरिटी एस्टैब्लिशमेंट (CSE) ने खतरा पैदा करने वाले देशों की सूची में भारत को शामिल किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पहली बार है,…
भारत ने शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आरोप लगाने के लिए कनाडाई उच्चायोग को तलब किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शनिवार को कहा कि हमने…
8 सितंबर 1960 की बात है। डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जॉन एफ कैनेडी कैंपेन के लिए अमेरिका के ओरेगन राज्य पहुंचे। यहां समर्थकों ने उन्हें घेर लिया।अपने…
फेस्टिवल ऑफ लाइट्स यानी दिवाली के त्योहार को लेकर भारत समेत दुनिया भर में जश्न मनाया गया। इस दौरान दुनिया के प्रमुख नेताओं ने दिवाली का त्योहार मनाया और शुभकामनाएं…