अमेरिका को इजरायल पर ईरान के हमले का डर, मिडिल ईस्ट में बढ़ाए फाइटर जेट और युद्धपोत, हर एक मिसाइल को हवा में मार गिराने का प्लान
Updated on
03-08-2024 01:26 PM
वॉशिंगटन: ईरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया की मौत के बाद मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ रहा है। ईरान ने हानिया की मौत के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है। इस कारण अब यह आशंका जताई जा रही है कि इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष हो सकता है। इसे देखते हुए अमेरिका अलर्ट हो गया है और अमेरिकी नौसेना की मौजूदगी मिडिल ईस्ट में बढ़ाने वाला है। पेंटागन ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका मध्य पूर्व में एक लड़ाकू जेट स्क्वाड्रन को स्थानांतरित करेगा और क्षेत्र में एक विमान वाहक की मौजूदगी बनाए रखेगा। ईरान के हमलों से इजरायल की सुरक्षा करने के लिए अमेरिका ऐसा करना चाहता है।
अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने यूरोपीय और मध्य पूर्व क्षेत्रों में अतिरिक्त नौसेना जहाज तैनात करने को कहा है, जो बैलिस्टिक मिसाइलों से रक्षा करने में सक्षम हो। क्रूजर और विध्वंसक विमानों का भी आदेश दिया है। यह बदलाव अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की ओर से प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को किए गए वादे को दिखाता है। व्हाइट हाउस के मुताबिक गुरुवार को एक कॉल में बाइडन ने बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन हमलों से बचाने के लिए नई अमेरिकी सैन्य तैनाती पर चर्चा की।
ईरान के हमलों को अमेरिका ने रोका
अप्रैल में ईरान की ओर से दर्जनों मिसाइल और ड्रोन इजरायल पर दागे गए थे, उनमें से लगभग सभी को मार गिराने में अमेरिका ने मदद की थी। हमास और हिजबुल्लाह के नेताओं पर हुए हमलों को देखते हुए अमेरिका को मिडिल ईस्ट में हिंसा बढ़ने की चिंता है। इजरायल को जवाबी कार्रवाई की धमकियां मिल रही हैं। बुधवार को इस्माइल हानिया की मौत के बाद ईरान ने भी जवाब देने की धमकी दी है। वहीं इससे एक दिन पहले बेरूत में वरिष्ठ हिजबुल्लाह कमांडर फुआद शुकर की हत्या कर दी गई थी।
हमास नेताओं को मारने की इजरायल ने खाई थी कसम
इजरायल ने शुकर की हत्या की जिम्मेदारी ली है। लेकिन हानिया को लेकर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है। 7 अक्टूबर के हमलों के बाद इजरायल ने हमास नेताओं को मारने की कसम खाई थी। पेंटागन ने यह नहीं बताया कि लड़ाकू जेट के स्क्वाड्रन कहां से आ रहे थे और यह मध्य पूर्व में कहां पर स्थित होगा। ईरान की ओर से एक बड़े मिसाइल और ड्रोन हमले की आशंका जताई जा रही है। माना जा रहा है कि इस बार हमले में लेबनान का हिजबुल्लाह और यमन के हूती विद्रोही भी शामिल होंगे।
फेस्टिवल ऑफ लाइट्स यानी दिवाली के त्योहार को लेकर भारत समेत दुनिया भर में जश्न मनाया गया। इस दौरान दुनिया के प्रमुख नेताओं ने दिवाली का त्योहार मनाया और शुभकामनाएं…
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हुई हिंसा की निंदा की है। उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया पर दिवाली…
जापान में सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) गठंबधन को संसद में बहुमत नहीं मिल पाया है। शिंजो आबे की पार्टी LDP को सिर्फ 191 सीटें मिली हैं और उसे 65…
इजराइली संसद (नेसेट) में संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी (UNRWA) पर प्रतिबंध लगाने के लिए वोटिंग हुई। इस कानून में एजेंसी को इजराइली धरती पर काम करने से रोकने का प्रावधान…
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार रात को व्हाइट हाउस में दिवाली मनाई। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक इसमें 600 से ज्यादा भारतीय-अमेरिकी शामिल हुए। बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी सांसदों, अधिकारियों…
वॉशिंगटन डीसी के डेमोक्रेटिक फंड रेजर रमेश कपूर को 2016 का बोस्टन इवेंट याद है। तब उन्होंने कमला हैरिस को कहा था कि वे एक दिन राष्ट्रपति का चुनाव लड़ेंगी।…