रूसी एयरपोर्ट पर बवाल के पीछे अमेरिका और यूक्रेन... पुतिन के आरोपों पर अब आया व्हाइट हाउस का जवाब
Updated on
31-10-2023 02:17 PM
मॉस्को: रविवार को रूस के दागेस्तान में जो कुछ भी हुआ, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उसके लिए यूक्रेन और पश्चिमी देशों को दोषी ठहरा दिया है। पुतिन का कहना है कि इजरायल विरोधी दंगों का मकसद पूरे रूस में अशांति पैदा करना था। दागेस्तान के मखाचकाला एयरपोर्ट को उस समय बंद करना पड़ गया जब यहां तेल अवीव से एक आई एक फ्लाइट ने लैंडिंग की। इस फ्लाइट के आते ही सैंकड़ों लोगों की भीड़ एयरपोर्ट के रनवे तक पहुंच गई। फ्लाइट में इजरायल का एक नागरिक सवार था। कई लोगों के हाथों में फिलिस्तीन के झंडे थे और ये इस्लामिक नारे लगा रहे थे। पुतिन के दावे को अमेरिका ने मानने से इनकार कर दिया है।
पश्चिमी देश जिम्मेदार दागेस्तान, रूस का वह हिस्सा है जहां पर मुस्लिम आबादी सबसे ज्यादा है। इस घटना के पीछे इजरायल-हमास जंग को बड़ी वजह माना जा रहा है। माना जा रहा है कि जो लोग एयरपोर्ट में दाखिल हुए, वो गाजा में इजरायल के हमलों से नाराज थे। सुरक्षा बलों ने हालात को काबू में कर लिया और करीब 60 लोगों को गिरफ्तार किया। पुतिन ने रूस की सुरक्षा परिषद की एक बैठक में कहा, माखचकाला में हुई घटनाओं के पीछे पश्चिम के स्पेशल सर्विस एजेंट्स का हाथ है। क्या हुआ था दागेस्तान में पुतिन का कहना था कि यूक्रेन से सोशल नेटवर्किंग के जरिए इन्हें उकसाया गया था। उनके शब्दों में, 'इस तरह की अराजकता को कौन फैला रहा है और इसका फायदा किसे होगा, यह सबको पहले से ही मालूम है।' पुतिन का कहना था कि यह अमेरिका के वर्तमान प्रशासन का एलीट वर्ग और उसके साथी हैं जो इससे फायदा लेना चाहते हैं। पुतिन ने सोमवार को रूस की कानूनी एजेंसियों से इस तरह की घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है। सोशल मीडिया पर आए वीडियो में लोगों की एक बड़ी भीड़ को हवाईअड्डे पर धावा बोलते हुए, जबरन दरवाजे खोलकर रनवे पर निकलते हुए दिखाया गया है। व्हाइट हाउस का बयान व्हाइट हाउस ब्रीफिंग में रूस के दावों के बारे में जब पूछा गया तो अमेरिका के नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने इसका जवाब दिया। उन्होंने पुतिन के बयान को 'क्लासिक रूसी बयानबाजी' करार दिया। उन्होंने कहा, 'जब आपके देश में कुछ बुरा होता है तो आप किसी और को दोषी ठहराते हैं।पश्चिम का इससे कोई लेना-देना नहीं है। यह सिर्फ नफरत, कट्टरता और धमकी है।' उन्होंने यह भी कहा कि हवाई अड्डे के फुटेज देखने के बाद इसकी तुलना 19वीं सदी के अंत और 20वीं सदी की शुरुआत में हुए नरसंहार से की जा सकती है और यह पूरी तरह से ठीक है।
तेल अवीव: हमास के वरिष्ठ सदस्य कथित तौर पर तुर्की में मौजूद हैं। रविवार को इजरायल के सरकारी टीवी KAN ने एक रिपोर्ट में बताया है। कुछ दिनों पहले यह रिपोर्ट…
रियाद: सऊदी अरब की सरकार ने धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के इस्तेमाल पर अहम फैसला लिया है। सऊदी ने निजी और कारोबारी इस्तेमाल के लिए धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के…
वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड में खालिस्तानियों को एक बड़ा झटका लगा है। ऑकलैंड में आयोजित एक विवादास्पद कथित खालिस्तान जनमतसंग्रह के बाद न्यूजीलैंड की सरकार ने बड़ा बयान दिया है। न्यूजीलैंड की सरकार…
मॉस्को: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बड़ा फैसला लिया है। बाइडन ने यूक्रेन को रूस के अंदर शक्तिशाली लंबी दूरी के अमेरिकी हथियारों के इस्तेमाल करने…
नई दिल्ली/मास्को/ बीजिंग: चीन से जैसे महाशक्तिशाली दुश्मन से घिरे भारत ने भी आखिरकार हाइपरसोनिक मिसाइलों की दुनिया में बहुत बड़ी सफलता हासिल कर ली है। भारत ने करीब 1500 किमी…
यरुशलम: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सीजेरिया स्थित आवास पर हमला हुआ है। इजरायल की आंतरिक खुफिया एजेंसी शिन बेट और पुलिस ने शनिवार शाम को बताया कि सीजेरिया में नेतन्याहू…
तेहरान: ईरान ने गुप्त रूप से अपने सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के उत्तराधिकारी को चुन लिया गया है। बीमार चल रहे 85 वर्षीय अली खामेनेई के दूसरे बेटे मोजतबा खामेनेई…
ढाका: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुखिया के रूप में सत्ता संभालने के बाद मोहम्मद यूनुस ने वादा किया था कि वह देश में अल्पसंख्यकों और राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ हो…