दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 से सभी उड़ानें कैंसल, हवाई अड्डे निकलने से पहले जान लीजिए स्टेटस
Updated on
28-06-2024 03:14 PM
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज सुबह से हो रही भारी बारिश हो रही है। इससे शहर में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस बीच दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 से सभी उड़ानें कैंसल कर दी गई हैं। दिल्ली एयरपोर्ट को मैनेज करने वाली कंपनी जीएमआर का कहना है कि भारी बारिश के कारण एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 के ओल्ड डिपार्चर फोरकोर्ट की कैनोपी का एक हिस्सा टूट गया है। यह हादसा सुबह करीब पांच बजे हुआ। इससे कुछ लोग घायल हुए हैं। इस घटना के कारण टर्मिनल 1 से सभी उड़ानें अस्थाई रूप से रद्द कर दी गई हैं। सुरक्षा उपाय के तौर पर सभी चेक-इन काउंटर्स बंद कर दिए गए हैं। DIAL के प्रवक्ता ने एक बयान में यह जानकारी दी है। साथ ही दिल्ली एयरोसिटी मेट्रो स्टेशन से आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 के लिए शटल सर्विस भी सस्पेंड कर दी गई है।
इस बीच देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने भी टर्मिनल से आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स को कैंसल कर दिया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि भारी बारिश के कारण दिल्ली एयरपोर्ट आंशिक रूप से बंद है और टर्मिनल 1 से आने जाने वाली सभी फ्लाइट्स को कैंसल कर दिया गया है। दिल्ली फायर सर्विसेज के अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर हुए हादसे के कारण छह लोग घायल हुए हैं। टर्मिनल 1 की छत का एक हिस्सा टूटकर वहां खड़ी गाड़ियों पर गिरा। उन्होंने कहा कि सर्च ऑपरेशन जारी है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि हादसे के कारण क्षतिग्रस्त हुए वाहनों में कोई दबा न हो। रूफ शीट के कारण सपोर्ट बीम भी टूट गया जिससे टर्मिनल के पिक-अप एंड ड्रॉप एरिया में खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है।
कौन है ऑपरेटर
इस बीच इंडिगो ने एक लेटेस्ट ट्वीट में बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट में हुए हादसे के कारण फ्लाइट ऑपरेशंस प्रभावित हुआ है। दस बजे से दो बजे तक डिपार्ट होने वाली सभी फ्लाइट्स कैंसल कर दी गई हैं। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ऑपरेटर है। यह जीएमआर ग्रुप (GMR Group) की अगुवाई वाला कंसोर्टियम है। टर्मिनल 1 से केवल घरेलू उड़ानों का आवाजाही होती है। आईजीआई एयरपोर्ट में तीन टर्मिनल टी1, टी2 और टी3 हैं। उधर जीएमआर ने एक बयान में बताया कि टर्मिनल 1 में सुबह साढ़े दस बजे तक अरावल जारी रही। उसके बाद सभी तरह के अराइवल और डिपार्चर को दूसरे टर्मिनल पर शिफ्ट किया गया है। टर्मिनल 1 से स्पाइसजेट की सभी फ्लाइट्स को टी3 में शिफ्ट किया जा रहा है। इंडिगो की फ्लाइट्स को टी2 और टी3 में शिफ्ट किया गया है।
नई दिल्ली: कथित तौर पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के आरोप में घिरे गौतम अडानी को लेकर पूर्व अटॉर्नी जनरल और सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कहा कि…
नई दिल्ली: कोका कोला और पेप्सी के बाद अब मुकेश अंबानी ने पारले और ब्रिटानिया जैसी कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब ब्रिटानिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर ,…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के हाथ से बड़ी तेल रिफाइनरी लगभग फिसल गई है। यह रिफाइनरी रत्नागिरी में लगाई जानी थी। अब सरकार ने इसे यहां लगाने ने लगभग मना कर दिया…
नई दिल्ली: शेयर मार्केट कब किसे रातों रात करोड़पति बना दे, कुछ कहा नहीं जा सकता। कई बार यह तगड़ा नुकसान भी कर देती है। पिछले महीने यानी अक्टूबर का आखिर…
नई दिल्ली: ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल आज बहुत खुश होंगे। कारण है एक डिसीजन से उनकी कंपनी के शेयर में आई बंपर तेजी। आज बुधवार को ओला इलेक्ट्रिक के शेयर…
नई दिल्ली: अमेरिका की नीतियों में बदलाव और चीन की अनिश्चित विकास दर के चलते 2025 में उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए मुश्किल समय आने वाला है। जेपी मॉर्गन ने अपनी वार्षिक…