रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद आज बाजार में CAMS, AU SFB सहित इन शेयरों में दिखेगा ऐक्शन
Updated on
26-06-2024 02:34 PM
नई दिल्ली: एशियाई बाजारों के मजबूत रुख के बीच निवेशकों ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) सहित चुनिंदा शेयरों में लिवाली की थी। इससे मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स ने पहली बार ऐतिहासिक 78,000 अंक के स्तर को पार किया था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी नए सर्वकालिक ऊंचे स्तर पर पहुंच गया था। कारोबार के दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 712.44 अंक या 0.92 फीसदी उछलकर 78,053.52 अंक पर बंद हुआ। दिन में कारोबार में सेंसेक्स 823.63 अंक या एक फीसदी बढ़कर 78,164.71 अंक के नए सर्वकालिक ऊंचे स्तर पर पहुंचा था। निफ्टी 183.45 अंक या 0.78 फीसदी बढ़कर 23,721.30 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान निफ्टी 216.3 अंक या 0.91 फीसदी चढ़कर 23,754.15 अंक पर पहुंच गया था।
सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फिनसर्व, भारतीय स्टेट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस में जबरदस्त बढ़त हुई थी। दूसरी ओर पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, नेस्ले, मारुति और जेएसडब्ल्यू स्टील में गिरावट आई थी।
इन शेयरों में दिख रही तेजी
मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) ने Welspun Corp, CAMS, Alembic Pharma, AU SFB और ABB Power पर तेजी का रुख दिखाया है। एमएसीडी को ट्रेडेड सिक्योरिटीज या इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल के संकेत के लिए जाना जाता है। जब एमएसीडी सिग्नल लाइन को पार करता है, तो यह एक तेजी का संकेत देता है। यह दर्शाता है कि शेयर की कीमत में ऊपर की ओर गति देखी जा सकती है। इसी तरह यह मंदी का भी संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने Carborundum Uni, Torrent Power, Vedant Fashions, Pidilite Industries, RIL और KEI Industries, के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Amara Raja Batteries, Craftsman Automation, GRSE, Raymond, LIC Housing, Shriram Finance और City Union Bank शामिल हैं। इन शेयर ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयर में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में बिकवाली का दबाव
जिन शेयरों में बिकवाली का दबाव दिख रहा है उनमें Allcargo Logistics शामिल हैं।
नई दिल्ली: कथित तौर पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के आरोप में घिरे गौतम अडानी को लेकर पूर्व अटॉर्नी जनरल और सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कहा कि…
नई दिल्ली: कोका कोला और पेप्सी के बाद अब मुकेश अंबानी ने पारले और ब्रिटानिया जैसी कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब ब्रिटानिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर ,…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के हाथ से बड़ी तेल रिफाइनरी लगभग फिसल गई है। यह रिफाइनरी रत्नागिरी में लगाई जानी थी। अब सरकार ने इसे यहां लगाने ने लगभग मना कर दिया…
नई दिल्ली: शेयर मार्केट कब किसे रातों रात करोड़पति बना दे, कुछ कहा नहीं जा सकता। कई बार यह तगड़ा नुकसान भी कर देती है। पिछले महीने यानी अक्टूबर का आखिर…
नई दिल्ली: ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल आज बहुत खुश होंगे। कारण है एक डिसीजन से उनकी कंपनी के शेयर में आई बंपर तेजी। आज बुधवार को ओला इलेक्ट्रिक के शेयर…
नई दिल्ली: अमेरिका की नीतियों में बदलाव और चीन की अनिश्चित विकास दर के चलते 2025 में उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए मुश्किल समय आने वाला है। जेपी मॉर्गन ने अपनी वार्षिक…