अडानी, पतंजलि, HAL जानिए किन-किन कंपनियों के शेयर खरीद रही है एलआईसी
Updated on
16-07-2024 02:50 PM
मुंबई: सरकारी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी (Life Insurance Corporation of India) को तो जानते ही होंगे। यह सिर्फ बीमा का धंधा ही नहीं करती है। इस कंपनी का रियल एस्टेट समेत कई सेक्टर में एक्सपोजर है। यह शेयर बाजार में भी अच्छा-खासा निवेश करती है। कई आईपीओ को तो इसी ने सफल बनाया है। यह कंपनी भारत की सबसे बड़ा इंस्टीच्यूशनल इनवेस्टर है। हम आपको बता रहे हैं कि इस साल जून में समाप्त तिमाही Q1FY25 के दौरान कंपनी ने किन-किन कंपनियों में निवेश किया है।
पहली तिमाही में कहां हुआ है निवेश
LIC ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही या Q1FY25 के दौरान केमिकल्स, बैंक, सीमेंट और रक्षा सहित अन्य सेक्टर्स की चुनिंदा कंपनियों में हिस्सेदारी बढ़ाई है। ये वही कंपनियां हैं, जिनकी वजह से इस दौरान बेंचमार्क BSE सेंसेक्स में 7% की वृद्धि हुई। दूसरी ओर, इसी अवधि के दौरान ब्रॉडर बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांकों में क्रमशः 17% और 21% की बढ़ोतरी हुई।
अडानी ग्रुप की कंपनियों में बढ़ा है निवेश
इनिशियल शेयरहोल्डिंग डेटा से पता चला है कि देश के सबसे बड़े घरेलू संस्थागत निवेशक LIC ने तिमाही के दौरान अदानी समूह के कुछ शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। इसने इस साल अप्रैल से जून के दौरान अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 3.68% कर दी, जो मार्च 2024 की पिछली तिमाही में 3% थी। इसी तरह, इसने उसी तिमाही के दौरान अडानी एंटरप्राइजेज में अपनी हिस्सेदारी 3.93% से बढ़ाकर 4.07% कर दी।
इस कंपनी पर लगाया दांव
एलआईसी ने बीती तिमाही के दौरान सरकारी कंपनी भारत पर्यटन विकास निगम के साथ साथ एडोर वेल्डिंग, पूनावाला फिनकॉर्प और पीएसपी प्रोजेक्ट्स में 1% से अधिक हिस्सेदारी भी ले ली। बीएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 31 मार्च, 2024 को समाप्त पिछली तिमाही में एलआईसी इन कंपनियों के प्रमुख शेयरधारकों में से नहीं थी।
सीमेंट सेक्टर में बढ़ रही है हिस्सेदारी
इस बीमा कंपनी ने सीमेंट सेक्टर में भी हिस्सेदारी बढ़ाई है। बीते जून में समाप्त तिमाही के दौरान एलआईसी ने श्री सीमेंट में अपनी हिस्सेदारी पिछली तिमाही के 3.91% से बढ़ाकर 4.19% कर दी। इसने अल्ट्राटेक सीमेंट (1.49% से 1.62% तक), और द रैमको सीमेंट्स (6.37% से 7.10% तक) में भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी। उल्लेखनीय है कि ब्रोकिंग फर्म केआरचोकसी शेयर्स एंड सिक्योरिटीज KRChoksey Shares and Securities ने द रैमको सीमेंट्स पर 839 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ 'एक्यूमुलेट' रेटिंग दी है। दूसरी ओर, इसने 30,662 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ श्री सीमेंट पर 'खरीदने' की सलाह दी है।
एसबीआई में भी बढ़ी हिस्सेदारी
एसीई इक्विटी ACE Equity के पास उपलब्ध आंकड़ों से पता चलता है कि एलआईसी ने इसी अवधि के दौरान भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में अपनी हिस्सेदारी 8.93% से बढ़ाकर 9.06% कर दी है। इसने कोटक महिंद्रा बैंक में भी अपनी हिस्सेदारी पहले के 6.46% से बढ़ाकर 6.99% कर दी। 1.28 प्रतिशत अंक की वृद्धि के साथ, एलआईसी के पास अब अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज में 2.86% हिस्सेदारी है। बीती तिमाही के दौरान अपोलो टायर्स, ग्रैन्यूल्स इंडिया, एसजेवीएन, भारत डायनेमिक्स, दीपक नाइट्राइट, टाइटन कंपनी, पतंजलि फूड्स, कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया उन अन्य कंपनियों में शामिल हैं जिनमें एलआईसी ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है।
LIC शेयर का क्या है भाव
एलआईसी के शेयर बीएसई में कल 1060 रुपये पर बंद हुए थे। आज यह 1065.05 रुपये पर खुला और शीघ्र ही 1089.90 रुपये पर चला गया। सुबह साढ़े नौ बजे यह 1083.65 रुपये पर ट्रेड हो रहा था।
नई दिल्ली: कथित तौर पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के आरोप में घिरे गौतम अडानी को लेकर पूर्व अटॉर्नी जनरल और सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कहा कि…
नई दिल्ली: कोका कोला और पेप्सी के बाद अब मुकेश अंबानी ने पारले और ब्रिटानिया जैसी कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब ब्रिटानिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर ,…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के हाथ से बड़ी तेल रिफाइनरी लगभग फिसल गई है। यह रिफाइनरी रत्नागिरी में लगाई जानी थी। अब सरकार ने इसे यहां लगाने ने लगभग मना कर दिया…
नई दिल्ली: शेयर मार्केट कब किसे रातों रात करोड़पति बना दे, कुछ कहा नहीं जा सकता। कई बार यह तगड़ा नुकसान भी कर देती है। पिछले महीने यानी अक्टूबर का आखिर…
नई दिल्ली: ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल आज बहुत खुश होंगे। कारण है एक डिसीजन से उनकी कंपनी के शेयर में आई बंपर तेजी। आज बुधवार को ओला इलेक्ट्रिक के शेयर…
नई दिल्ली: अमेरिका की नीतियों में बदलाव और चीन की अनिश्चित विकास दर के चलते 2025 में उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए मुश्किल समय आने वाला है। जेपी मॉर्गन ने अपनी वार्षिक…