कवर्धा। देश की वर्षों पुरानी राष्ट्रीय पार्टियां 70-75 साल में भी जनता को उनके अधिकारों से वंचित रखा है। जनता को बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा व सड़कें जैसी बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल पाई है। इन्ही मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव में जनता के बीच जाएगी और दिल्ली व पंजाब मॉडल पर चुनाव लड़ेगी। यदि आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है, तो जनता को उसके अधिकार के अनुरूप सभी बुनियादी सुविधाएं मुफ्त दी जाएगी। विधान सभा चुनाव के पूर्व छग में राजनीतिक जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी 2 जुलाई को दिल्ली के मुख्यमंत्री व पार्टी प्रमुख की अगुवाई में मेगा रैली का आयोजन कर रही है। इस रैली में एक लाख मतदाताओं को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है।
रैली में कवर्धा जिले से भी अधिकाधिक सहभागिता के लिए पार्टी संगठन की बैठक के पूर्व पंजाब विधायक व छत्तीसगढ़ सह प्रभारी गैरी बंडिंग ने स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा के दौरान उक्त बातें कही। उन्होने कांग्रेस व भाजपा का नाम लिए बिना ही दोनों पर खूब निशाना साधा और आजादी के बाद 70-75 साल तक देश की जनता को उसके अधिकारों से वंचित रखने का आरोप लगाया। बिजली, पानी, शिक्षा, और हेल्थ की सुविधाएं जब देश के मंत्री व बड़े नेताओं को मुफ्त मिल रहीं है, तो देश की जनता को भी मिलनी चाहिए। यह जनता का अधिकार भी है। दिल्ली सरकार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप संबंधी सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी के सरकार की लोकप्रियता और सफलता से केंद्र सरकार घबराई हुई है। इसीलिए वह झूठे आरोप लगाकर लोगों का ध्यान हटाने व दिल्ली सरकार को परेशान कर रही है। दिल्ली का शिक्षा मॉडल को देखने व समझने के लिए दूर दूर से लोग आ रहे हैं और खूब प्रशंसा हो रही है। छग में भी आप पार्टी की सरकार बनती है, तो जनता की मांग और आवश्यकता के अनुरूप दिल्ली मॉडल अवश्य लागू किया जाएगा। पंजाब विधायक गैरी के साथ प्रदेश महासचिव वदूद आलम, सीनियर प्रदेश उपाध्यक्ष आकांझा सिंह, प्रदेश संयुक्त सचिव पवन चंद्रवंशी, लोकसभा अध्यक्ष चित्रा गुरुदेव, लोकसभा सचिव देवेन्द्र चंद्रवंशी, जिला अध्यक्ष जसवंत श्रीवास्तव, जिला सचिव प्रकाश चंद्रवंशी, जिला कोषा. संजय चंद्रवंशी विशेष रूप से उपस्थित थे।
जनता जिसे चाहेगी, पार्टी अपना प्रत्याशी बनाएगी
आम आदमी के नेता गैरी ने कहा कि छग में जनता की मांग और आवश्यकता के अनुरूप पार्टी अपना प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारेगी। जनता जिसे चाहेगी, उसे ही पार्टी अपना प्रत्याशी बनाएगी और आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है, तो दिल्ली व पंजाब की तरह छग की जनता को भी बुनियादी सुविधाएं मुफ्त दी जाएगी