नई दिल्ली । यूपी एसटीएफ ने सेना में फर्जी तरीके से भर्ती कराने वाले मुलायम सिंह यादव नाम के शख्स को प्रयागराज से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि मुलायम सिंह यादव, मेडिकली अनफिट अभ्यर्थियों को भी सेना में भर्ती करा देता था। वह इस गिरोह का सरगना है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत सिविल लाइन थाना प्रयागराज में मामला दर्ज था। एसटीएफ ने उसके पास से मोबाइल, मोटरसाइकिल और अन्य सामान बरामद किया है। जानाकरी के मुताबिक एसटीएफ इससे पहले भी सेना में फर्जी तरीके से भर्ती कराने वाले दो जवान सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। मुलायम सिंह यादव पहले सेना में कार्य कर चुका है। जिसके बाद वह इन तरह के कार्यों में लिप्त पाया गया था। यूपी एसटीएफ को एक बार फिर इस गिरोह की जानकारी मिली थी। जिसके बाद शनिवार को सेना में फर्जी तरीके से भर्ती कराने वाले इस गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया गया। मुलायम सिंह यादव मेडिकल पास कराने के लिए अभ्यार्थियों से 60 हजार लेता था। वहीं सेना में पूरी तरह से भर्ती कराने के लिए यह गिरोह अभ्यर्थियों से ढाई लाख रुपए तक वसूलता था।