ब्रिटेन की राजधानी लंदन के हैनॉल्ट इलाके के पास मंगलवार को 36 साल के एक व्यक्ति मनप्रीत सिंह ने लोगों पर तलवार से हमला कर दिया। इस घटना में दो पुलिस अधिकारियों समेत 5 लोगों घायल हुए हैं। BBC न्यूज के मुताबिक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मैट्रोपॉलिटन पुलिस ने बताया कि लोकल समय के मुताबिक सुबह 7:00 बजे पुलिस को थर्लो गॉर्डन इलाके में एक गाड़ी के घर में घुसने की सूचना मिली थी। साथ ही यह भी बताया गया था कि शख्स ने कई लोगों पर हमला किया है।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी का पीछा करते वक्त उसने पुलिस अफसरों पर भी तलवार से हमला किया। हालांकि, बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
सुनक बोले- ऐसी हिंसा की ब्रिटेन में कोई जगह नहीं
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने हैनॉल्ट में हुए हमलों को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। सुनक ने लिखा, "यह बेहद हैरान कर देने वाली घटना है। मेरी संवेदनाएं पीड़ित लोगों और उनके परिवारों के साथ है। मैं आपातकालीन सेवाओं और पुलिस को समय पर कार्रवाई करने के लिए धन्यवाद देता है। इस तरह की हिंसा के लिए हमारे देश में कोई जगह नहीं है।"
ब्रिटेन के गृह मंत्री जेम्स क्लेवरली ने कहा है कि उन्हें हादसे के बारे में अपडेट किया जा रहा है। घायलों के प्रति उनकी संवेदनाएं है। पुलिस ने आसपास की सड़कों और स्टेशन को बंद कर दिया है।
घटनास्थल के पास की सड़कें-ट्यूब स्टेशन बंद
हैनॉल्टके डिप्टी असिस्टेंट कमिश्नर एड एडेल्कन ने कहा है कि घटना के कारण इलाके के कई लोग हैरान है। लोग हमले के बारे में जानना चाहते हैं। हम जल्द से जल्द लोगों को हमले की जानकारी देने की कोशिश करेंगे। हालांकि हमे नहीं लगता है कि हमला आतंकवाद से जुड़ा हुआ है।
मामले को देखते हुए हैनॉल्ट के ट्यूब स्टेशन को हमले के बाद बंद कर दिया गया है। लंदन के मेयर सादिक खान ने भी हमले पर रिएक्शन दिया है। खान ने कहा है कि उन्हें हमले की जानकारी से बेहद दुख हुआ