हमास की दरिंदगी को भारत जैसा सभ्य देश बर्दाश्त नहीं करेगा...संयुक्त राष्ट्र में नई दिल्ली के रुख पर नेतन्याहू का बयान
Updated on
31-10-2023 02:05 PM
तेल अवीव: पिछले दिनों संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक प्रस्ताव आया। इस प्रस्ताव के तहत इजरायल और हमास के बीच दुश्मनी को खत्म करने के लिए तत्काल और मानवीय संघर्ष पर विराम लगाने की अपील की गई थी। इस प्रस्ताव पर जो वोटिंग हुई भारत उससे नदारद रहा। अब इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस पर आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोमवार को इस प्रस्ताव को बहुत सी गलतियों से भरा हुआ करार दिया। उन्होंने कहा कि भारत और बाकी कोई भी सभ्य देश उस भयावहता को बर्दाश्त नहीं करेगा जो हमास की तरफ से की गई है। इसके अलावा नेतन्याहू ने इस बात से भी इनकार कर दिया है कि इजरायल गाजा में जारी युद्ध पर किसी तरह के संघर्षविराम का ऐलान करेगा।
भारत रहा वोटिंग से गायब भारत ने 27 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक प्रस्ताव पर हुई वोटिंग में भाग न लेने का फैसला किया था। इस प्रस्ताव में 'हमास' और 'बंधक' जैसे शब्द नहीं थे। इसके पक्ष में 120 और विपक्ष में 14 वोट पड़े। इस वोटिंग से पहले कनाडा की तरफ से हमास का नाम लिया गया और प्रस्तावित चैप्टर में एक संशोधन को पेश किया गया था। भारत ने 86 और देशों के साथ मिलकर देशों के साथ इस संशोधन के पक्ष में मतदान किया।
वेबसाइट न्यूज 18 के एक सवाल के जवाब में नेतन्याहू ने इस पर जवाब दिया कि वह हाल के प्रस्ताव पर भारत के रुख को कैसे देखते हैं? इस पर नेतन्याहू ने कहा, ' इस प्रस्ताव में काफी खामियां थीं। मुझे यह देखकर दुख भी हुआ कि हमारे कई दोस्तों ने भी इस बात पर जोर नहीं दिया कि हमास की तरफ से जिस तरह की दरिंदगी को अंजाम दिया गया, उसकी कड़ी निंदा से बचा गया। यह वह भयावहता है कि आपका देश और बाकी कोई और सभ्य देश इसे हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगा।' उन्होंने साथ ही उम्मीद जताई कि पिछले दिनों जो कुछ हुआ है, अब वह दोबारा नहीं होगा।
नहीं होगा युद्धविराम नेतन्याहू ने युद्धविराम के आग्रह को ठुकरा दिया है। उन्होंने कहा कि इजरायल युद्धविराम के लिए सहमत नहीं होगा। उनके शब्दों में, 'यह युद्ध का समय है' जो 9/11 और पर्ल हार्बर के आक्रमण बाद अमेरिकी सैन्य कार्रवाई के समान है।' रिपोर्ट के मुताबिक करीब 232 बंधकों को बंधक बनाने वाले आतंकवादी संगठन हमास को कुचलने के लिए इजरायल की सेना गाजा में दो मील तक घुस गई। इजरायल की सेना ने सोमवार रात उत्तरी गाजा में ठिकानों पर हमला करके दर्जनों हमास लड़ाकों को मार गिराया। इजरायली मीडिया ने देश के सैनिकों को गाजा पट्टी में लगभग दो मील अंदर एक होटल के ऊपर दिखाया। नेतन्याहू ने सोमवार को स्पष्ट कर दिया कि इजरायल युद्धविराम के लिए सहमत नहीं होगा, जो 1941 में पर्ल हार्बर और 2001 में 11 सितंबर के आतंकवादी हमलों के बाद अमेरिका की स्थिति के समान है। उन्होंने कहा, इजराइल हमास के साथ शत्रुता समाप्त करने के लिए सहमत नहीं होगा।
बाइडन ने किया आग्रह व्हाइट हाउस की तरफ से कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार को नेतन्याहू पर गाजा में मानवीय सहायता के प्रवाह को तत्काल बढ़ाने के लिए दबाव डाला। सीएनएन के संवाददाताओं ने कहा, हमास ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें तीन महिलाओं को दिखाया गया है। माना जाता है कि उन्हें हमास ने बंदी बना लिया था। विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका इजरायल पर गाजा में संचार नेटवर्क और साथ ही पानी व ईंधन की आवश्यक सेवाओं को बहाल करने के लिए दबाव डाल रहा है।
कराची में 12 मई को हजारों कट्टरपंथी नेताओं और आतंकवादियों ने पाकिस्तान सेना के समर्थन में रैली की। इस रैली में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और अहले सुन्नत वल जमात शामिल थे।…
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को पंजाब प्रांत के सियालकोट पसरूर छावनी में पाकिस्तानी सैनिकों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने भारत के अहंकार को…
वॉशिंगटन/नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया था। लेकिन शुरुआत में पश्चिमी देशों के अखबार ऐसा लग रहा था कि वो…
वॉशिंगटन/अंकारा: भारत के खिलाफ लगातार जहर उगलने वाले तुर्की के साथ अमेरिका ने एयर-टू-एयर मिसाइल बेचने का सौदा किया है। पाकिस्तान से लेकर गाजा तक कट्टरपंथी विचारधारा को फैलाने वाले तुर्की…
इस्लामाबाद: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान फिलहाल युद्धविराम समझौते के लिए तैयार हो गये हैं। जिसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अरब इस्लामिक देशों को फोन लगा रहे हैं, जिन्होंने…
मॉस्को/नई दिल्ली: भारत के घरों में सालों से ये कहानी सुनाई जाती रही है कि 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई में रूस ने कैसे हमारी मदद की थी। भारतीय जनमानस…
इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना ने कभी अपने इस्लामी आधार को लेकर कभी कोई संकोच नहीं दिखाया है। पाकिस्तानी सेना के भारत के खिलाफ हालिया ऑपरेशन 'बुनयान उल मरसूस' का नाम इसका ताजा उदाहरण है।…
वॉशिंगटन: भारत ने उन तमाम रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में संवेदनशील परमाणु स्थलों पर बमबारी की गई थी। लेकिन…
इस्लामाबाद/नई दिल्ली: भारत के ऑपरेशन सिन्दूर में पाकिस्तान में कितनी तबाही मचाई है, उसकी रिपोर्ट अब आ गई है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के हमलों में पाकिस्तान के…