Select Date:

1 टी20 मैच में बने 7 वर्ल्ड रिकॉर्ड, टीम इंडिया के 4 विश्व कीर्तिमान स्वाहा, सिर्फ छक्के-चौकों से बना डाले 282 रन

Updated on 24-10-2024 12:41 PM

नई दिल्ली. जिम्बाब्वे ने एक टी20 इंटरनेशनल मैच में 7 वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाले. इस टीम ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैच में गाम्बिया के खिलाफ एक के बाद एक विश्व कीर्तिमान स्थापित किए. इसमें चार रिकॉर्ड भारत के भी हैं जिसे जिम्बाब्वे ने अपने नाम कर लिए. जिम्बाब्वे के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन में कप्तान सिकंदर रजा का अहम रोल रहा जिन्होंने 33 गेंदों पर शतक ठोक डाला. सिकंदर की तेजतर्रार पारी के दम पर जिम्बाब्वे ने टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर 344 रन बनाए. इसके बाद यह टीम टी20 में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने में सफल रही. नैरोबी में खेले गए इस मैच में गाम्बिया का सिर्फ एक बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंच पाया. टीम 54 रन पर ढेर हो गई.


जिम्बाब्वे ने 344 रन बनाए. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह किसी टीम का सर्वाधिक टोटल है. टेस्ट खेलने वाली किसी टीम का टी20 में यह सबसे ज्यादा का स्कोर है. इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के नाम था. भारतीय टीम ने हाल में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में 297 रन बनाए थे. जिम्बाब्व ने इस दौरान 282 रन सिर्फ चौकों और छक्कों से बना डाले. यह भी विश्व कीर्तिमान है. यह रिकॉर्ड भी पहले भारत के नाम था जिसने बांग्लादेश के खिलाफ 232 रन बाउंड्री से जुटाए थे.


जिम्बाब्वे की ओर से इस मैच में 57 बाउंड्री लगे


इसके अलावा जिम्बाब्वे की टीम टी20 मैच की एक पारी में सर्वाधिक बाउंड्री लगाने वाली टीम बन गई है. इस टीम ने गाम्बिया के खिलाफ मैच में कुल 57 बाउंड्री लगाई. इसमें अकेले सिकंदर रजा ने 15 छक्के 7 चौके जड़े. टी20 इंटरनेशनल मैच में पहले सर्वाधिक बाउंड्री का रिकॉर्ड भारत के नाम था जिसने बांग्लादेश के खिलाफ 47 बाउंड्री लगाए थे लेकिन अब यह रिकॉर्ड जिम्बाब्वे ने अपने नाम कर लिया. गाम्बिया के खिलाफ जिम्बाब्वे के बल्लेबाज ने 27 छक्के लगाए. यह भी टी20 के एक पारी में सर्वाधिक है. इससे पहले नेपाल ने एक पारी में 26 छक्के मंगोलिया के खिलाफ एशियन गेम्स में लगाए थे.


रोहित-मिलर को पीछे छोड़ नंबर वन बने सिकंदर


जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने 33 गेंदों पर शतक ठोका. यह टेस्ट खेलने वाली टीम के किसी खिलाड़ी का टी20 में स सबसे तेज शतक है. इससे पहले ये रिकॉर्ड भारत के रोहित शर्मा और साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर के नाम था जिन्होंने 35 गेंदों पर बनाया था. इस मैच में जिम्बाब्वे ने रिकॉर्ड 290 रन से जीता जो टी20 क्रिकेट में किसी टीम की सबसे बड़ी जीत है. जिम्बाब्वे टी20 में सबसे तेज 200 रन बनाने वाली टीम बन गई है. उसने 12. 5 ओवर में रनों का दोहरा शतक बना लिया था. इससे पहले साउथ अफ्रीका के नाम ये रिकॉर्ड था. साउथ अफ्रीका ने 13.5 ओवर में रनों की डबल सेंचुरी लगाई थी.



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 22 November 2024
पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट आज यानी 22 नवंबर से खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी…
 22 November 2024
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल के बाद देवदत्त पडिक्कल भी अपना खाता…
 22 November 2024
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही वही हुआ जिसका डर था। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बैटिंग ऑर्डर की पोल खुल गई। खासतौर पर टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल नजर आया।…
 22 November 2024
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने उन गेंदबाजों की सूची जारी की है जिन्हें ससपेक्ट गेंदबाजी एक्शन के कारण बैन कर दिया गया है या बैन होने के खतरे में हैं। मनीष पांडे…
 22 November 2024
टेस्ट और वनडे में भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। वह पर्थ में टीम से जुड़ेंगे, लेकिन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह दूसरे…
 22 November 2024
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को IPL की नीलामी सूची में फिर से शामिल कर लिया है। कुछ दिन पहले IPL के मेगा ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किए 574…
 22 November 2024
IPL का अगला सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। IPL ने इसकी जानकारी टीमों को गुरुवार को भेजे ईमेल में दी है।…
 21 November 2024
बिहार के राजगीर में हुई महिला एशियन हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी पर भारत ने कब्जा जमा लिया है। टीम इंडिया ने चीन को 1-0 से हरा दिया है। तीसरे क्वार्टर के…
 21 November 2024
क्रिकेट की दुनिया में इस समय सबसे ज्यादा चर्चा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी यानी BGT की हो रही है। 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में 5 मैचों की यह सीरीज…
Advertisement