लंदन । इंग्लैंड के क्रिकेटर मोईन अली ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण बने हालातों को देखते हुए ‘द हंड्रेड’ क्रिकेट टूर्नामेंट को देर से आयोजित करना ही ठीक रहेगा। मोईन दस ओवरों वाले खेल के सबसे छोटे प्रारुप द हंड्रेड के लिए बर्मिंघम फोनिक्स टीम के कप्तान हैं। इससे पहले इंग्लैंड व वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) अधिकारियों की बैठक में इस सबसे छोटे प्रारुप वाले टूर्नामेंट को देर से शुरू कराने पर बात हुई। इस दौरान ईसीबी ने कहा था कि नये दर्शकों को लुभाने के लिये इस नये 100 गेंद प्रति टीम के प्रारूप वाले मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट की 18 प्रथम श्रेणी काउंटी टीमों के बजाय आठ फ्रेंचाइजी टीमें को ही शामिल किया जाए पर मोईन का मानना है कि अगर द हंड्रेड टूर्नामेंट आयोजित होता है तो भी स्वास्थ्य और यात्रा संबंधित बाधाओं के कारण दुनिया भर के शीर्ष खिलाड़ी इसमें भाग नहीं ले पायेंगे। ऐसे में इसका आकर्षण समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘बेहतर यही होगा कि इसे देर से कराया जाये ताकि सभी इसमें भाग ले सकें।’’ साथ्रा ही कहा कि खिलाड़ी के तौर पर हम चाहते हैं कि यह टूर्नामेंट विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के बीच खेला जाये जिससे इसका आयोजन सफल हो सके। सत्र के अंतिम दो महीनों में अधिक मुकाबले होने के कारण इस टूर्नामेंट का आयोजन कठिन रहेगा। इसलिए इसे तभी खेला जाये जब कारोना महामारी से दुनिया उबर जाये और हालात सामान्य हो जाएं।