नई दिल्ली। खेलमंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि 2028 ओलिंपिक के लिए प्रतिभा तलाशने का काम शुरु हो गया है। खेलमंत्री के अनुसार पदक तालिका में शीर्ष दस में आने का कठिन लक्ष्य इसके लिए रखा गया है। यह असंभव भी नहीं है और सरकार ने इसे हासिल करने के लिए प्रयास भी शुरू कर दिए हैं। रिजिजू ने कहा कि 2028 ओलिंपिक के लिए प्रतिभा तलाशने का काम पहले ही शुरू हो गया है और लॉकडाउन समाप्त होने के बाद प्रक्रिया और तेज हो जाएगी। उन्होंने टेबल टेनिस कोचों के साथ एक ऑनलाइन सत्र में कहा, ‘हमने 2028 ओलिंपिक की पदक तालिका में भारत को शीर्ष 10 में देखने का कठिन लक्ष्य रखा है। यह मुश्किल जरुर है पर असंभव नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘कोरोना महामारी से उबरने के बाद हम विशेष टीमें बनाएंगे और हर खेल के लिए बनने वाली टीमों में मौजूदा और अनुभवी कोच और खिलाड़ी शामिल रहेंगे। ये टीमें देश के हर जिले में जाकर प्रतिभाएं तलाशेंगी। हमारे पास आठ साल है और मुझे भरोसा है कि मौजूदा नीतियों के तहत भारत शीर्ष दस में जगह बनाने में सफल रहेगा।’ इस ऑनलाइन सत्र में पूर्व खिलाड़ी कमलेश मेहता व टेबल टेनिस महासंघ के सचिव एम पी सिंह ने भी भाग लिया।