एसनसियोन । विश्व फुटबॉल की शीर्ष संस्था (फीफा) के प्रमुख जियानी इनफैनटिनो ने कहा है कि अभी कोरोना महामारी से निपटना जयादा जरुरी है। इस समय फुटबॉल अहम नहीं कोई नहीं है। वर्तमान में जिस प्रकार के हालात हैं उसमें कहा नहीं जा सकता है कि फुटबॉल की प्रतियोगिताएं फिर कब शुरू होंगी। उन्होंने साथ ही कहा कि खेल शुरू होने के लिए हालातों का सामान्य होना जरुरी है। इनफैनटिनो ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी अभी खेल जगत के साथ ही पूरी दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा है। उन्होंने वीडियो लिंक के जरिए दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल प्रमुखों से बातचीत के दौरान कहा, ‘हम सभी चाहते हैं कि फुटबॉल शीघ्र शुरु हो पर अभी यह संभव नहीं है और आज दुनिया में कोई भी नहीं कह सकता कि हालात कब सामान्य होंगे और खेल एक बार फिर शुरू होंगे।’इनफैनटिनो ने कहा, ‘इस महामारी से उबरने के बाद जब हम सामान्य माहौल में वापसी करेंगे तो हमारी दुनिया और हमारा खेल काफी अलग प्रकार का होगा। हमें तय करना होगा कि फुटबॉल बना रहे और यह फिर से आगे बढ़े।’अभी के हालातों में फुटबॉल नहीं बल्कि सेहत ठीक रहना ज्यादा जरुरी है क्योंकि कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके लिए सभी को मिलकर इस बीमारी को हराना होगा।’