लंदन। इंग्लैंड में कोरोना वायरस के खिलाफ जारी अभियान में काउंटी क्लब भी लग गये हैं। इसी के तहत ही वारविकशर काउंटी क्रिकेट क्लब ने कहा है कि एजबेस्टन स्टेडियम को कोरोना महामारी के परीक्षण के लिए एक जांच केंद्र बनाया जाएगा। क्लब ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) इस महामारी का सामना करने का प्रयास कर रहा है। क्लब की वेबसाइट के अनुसार स्टेडियम की मुख्य कार पार्किंग को एनएचएस के बर्मिंघम में काम कर रहे मेडिकल स्टाफ के परीक्षण करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इसके साथ ही क्लब के मुख्य कार्यकारी नील स्नोबॉल ने कहा, ‘हमारे काउंटी क्रिकेट कार्यक्रम, कांफ्रेंस और प्रतियोगितायें 29 मई तक नहीं होगीं। हमारा कार्यालय इस कठिन घड़ी में अपने स्थानीय लोगों की अलग-अलग तरीके से सहायता करता है। इसमें पूर्व खिलाड़ियों से बात करना हो या फिर एजबेस्टन स्टेडियम को इस्तेमाल के लिए पेश करना हो सभी कुछ शामिल है। गौरतलब है कि कोरोना का कहर किस कदर फैला है उसका अंदाज इसी से होता है कि अभी तक इससे 3,000 लोगों की जानें गयी हैं। यहां तक कि प्रधानमंत्री बोरिस जानसन और प्रिंस चार्ल्स सहित तकरीबन 33,000 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं।
Source:Agency