नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते भारत में 50 लोगों की जान जा चुकी है और करीब 1900 लोग इसके संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। हालांकि इस महामारी के बढ़ते खतरे के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के लिए राहत की खबर आई है। बीसीसीआई ने स्पष्ट कर दिया है कि क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से भारतीय खिलाड़ियों की सेलरी में कटौती करने का कोई विचार नहीं है। ज्ञात हो कि इससे पहले इस तरह की खबरें आ रहीं थीं कि कोरोना वायरस के चलते खिलाड़ियों की सैलरी में कटौती की जा सकती है। बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र ने कहा है कि हमने इस बारे में अभी तक नहीं सोचा है। यहां तक कि यह विचार अभी तक हमारे दिमाग में भी नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। इस बारे में कोई भी निर्णय हालात सुधरने पर ही किया जाएगा।
सूत्र के अनुसार, आईपीएल (आईपीएल) को लेकर अभी से कुछ नहीं कहा जा सकता। अभी स्थिति साफ नहीं है तो हम कैसे कोई निर्णय ले सकते हैं। मान लीजिए कि हम अभी कोई फैसला ले लेते हैं और बाद में 15 अप्रैल तक भी स्थिति साफ नहीं होती तब क्या होगा। लीग में विदेशी खिलाड़ियों की मौजूदगी को लेकर कहा कि जब तक वीजा संबंधी प्रतिबंध नहीं हटते हम नहीं जान सकते कि क्या स्थिति होगी। अलग-अलग देशों ने अपने यहां भी वीजा संबंधी प्रतिबंध लगा रखे हैं। इसलिए इस बारे में कुछ भी अभी सोचने का कोई मतलब नहीं है। जब उनसे पूछा गया कि क्या आईपीएल के लिए विंडो है, इस बारे में उन्होंने कहा कि हमने पिछली बैठक में कई विकल्पों पर विचार किया। मगर जब तक हमें वास्तव में कोई विंडो नहीं मिल जाती तब तक कुछ नहीं कह सकते। इस समय पूरे देश का ध्यान इस बात पर है कि हालात में कब सुधार होता है।