रांची । भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने कहा है कि पर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी खेल के अपने शुरुआती समय में 30 लाख रुपये कमाकर रांची में आराम से रहना चाहते थे। जाफर ने कहा कि धोनी से एक बार उन से कहा था कि वह ‘क्रिकेट खेल कर 30 लाख रुपये कमाना चाहते है’। जाफर ने सोशल मीडिया में अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘‘ मुझे याद है जब वह भारतीय टीम में अपने पहले या दूसरे साल में थे तब उन्होंने कहा था, वह क्रिकेट खेल कर 30 लाख रुपये कमाना चाहते थे जिससे वह रांची में शांति से रह सकें।’’मुंबई के इस बल्लेबाज ने पिछले महीने क्रिकेट के सभी प्रारुपों को अलविदा कह दिया था। उन्होंने यह बात ट्विटर पर एक प्रशंसक के सवाल पर कही। प्रशंसक ने जाफर से धोनी से जुड़ी याद साझा करने को कहा था। जाफर ने कहा कि उन्हें पूर्व कप्तान के साथ ड्रेसिंग रुम साझा करने का अवसर मिला है जिससे वह गर्व का अनुभव करते हैं। गौरतलब है कि गत वर्ष इंग्लैंड में हुए एकदिवसीय विश्व कप के बाद से ही धोनी ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से वापसी करने वाले थे पर कोरोना के कहर को देखते हुए इस साल इस टूर्नामेंट के आयोजन की संभावना नहीं हैं।