ग्रास आइलेट (सेंट लूसिया)। कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) के आयोजकों ने कहा है कि सीपीएल अभी 19 अगस्त के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही शुरु होगा। सीपीएल ने हालांकि कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए उन्होंने सभी विकल्प खुले रखे हैं और इस बारे में अगले कुछ महीनों में फैसला लिया जाएगा। सीपीएल टी20 टूर्नामेंट पूर्व कार्यक्रम के अनुसार 19 अगस्त से 26 सितंबर के बीच खेला जाएगा। सीपीएल ने अपने एक बयान में कहा, ‘सीपीएल ने हाल के सप्ताहों में अपने चिकित्सा सलाहाकारों के साथ लगातार संवाद बनाये रखा है। वह दुनिया भर में क्रिकेट के वर्तमान हालातों को लेकर क्रिकेट वेस्टइंडीज से भी बात कर रहा है और अभी टूर्नामेंट को आगे खिसकाने पर कोई बात नहीं हुई है।' कोरोना वायरस के मामले कैरेबियाई देशों में भी पाये गये हैं पर अभी वहां के हालात यूरोपीय देशों से काफी बेहतर हैं। एक बयान में कहा गया है, ‘सीपीएल का मानना है कि इस तरह का फैसला करना अभी जल्दबाजी होगी पर स्थिति में लगातार बदलाव आ रहा है तथा हम कैरेबियाई क्षेत्र और विश्व भर की घटनाओं पर नजर रखे हुए हैं।'इससे पहले वेस्टइंडीज बोर्ड ने इंग्लैंड को अपने यहां क्रिकेट सीरीज खेलने का प्रस्ताव दिया था।