लाहौर। पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने कहा कि अगर वह अपने तय समय के अंदर निर्धारित लक्ष्यों को हासिल नहीं कर पाए तो पद छोड़ देंगे। वकार का पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ तीन साल का करार है। वकार ने कहा, वह एक साल के बाद गेंदबाजी कोच के तौर पर अपने प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे। उन्होंने ने आगे कहा, ‘मैं एक साल के बाद खुद की समीक्षा करूंगा और अगर हम अपना काम अच्छी तरह नहीं करते हैं या मैं अपने पद के साथ न्याय नहीं कर पाया तो तत्काल इस्तीफा दे दूंगा। मेरा काम टीम के साथ बेकार में समय बिताना नहीं है। हाल के कुछ दिनों से पाक का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और उसे लगातार हार का सामना करना पड़ा है। एक समय जहां टीम के पास आक्रामक गेंदबाजी आक्रमण होता था वह अब नहीं है। पाक बोर्ड ने ऐसे में नई प्रतिभाओं को निखारने की जिम्मेदारी यूनिस को सौंपी है। यूनिस ने कहा कि परिणाम सकारात्मक आने पर ही उनके कोच बने रहने का कोई मतलब रहेगा।