मुम्बई। क्रिकेटर प्रवीण एक ऐसे क्रिकेटर हैं जो 48 साल की उम्र में आईपीएल का हिस्सा बनते-बनते रह गए इस खिलाड़ी को यूएई के टी10 लीग में हिस्सा लेने के कारण बीसीसीआई ने कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से रोक दिया गया है। प्रवीण ने सबसे पहले 41 साल की उम्र में आईपीएल में खेला था। आईपीएल को लेकर तांबे ने कहा कि इस लीग में दुनियाभर के दिग्गजों के साथ खेलना एक अलग अनुभव था। अच्छे स्तर की क्रिकेट खेलने का जो सपना देखा था वह पूरा हुआ। वहीं मुम्बई के ओर से रणजी ट्रॉफी खेलने के अपने अनुभव पर उन्होंने कहा कि वसीम जाफर द्वारा मुम्बई के लिए रणजी कैप हासिल करना उनकी जिंदगी का सबसे यादगार पल था। तांबे ने बताया कि उन्होंने कभी मुम्बई के लिए क्रिकेट खेलने के बारे में नहीं सोचा था। यह सपना सच होने जैसा था। उन्होंने कहा कि आईपीएल से ज्यादा खुशी उन्हें मुम्बई के लिए रणजी खेलकर हुई। इस खेल के लिए उन्होंने जिंदगी में बहुत मेहनत की तथा आज उनके पास जो भी है इसी की बदौलत है।