नई दिल्ली । भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी परूपल्ली कश्यप ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण सभी खेल मुकाबले स्थगित हो गये हैं। इसके बाद भी विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) रैंकिंग जारी कर रहा है। यह बेहद निराशानक हैं। इससे पहले कश्यप और महिला बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने कहा था कि कोरोना वायरस के कारण कई टूर्नामेंट के रद्द होने से 'टोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफिकेशन समय को बढ़ा देना चाहिए। कश्यप ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘मुझे उम्मीद है कि क्वालीफिकेशन समय को बढ़ाने या इसमें बदलाव के लिये कुछ प्रयास किये जा रहे होंगे। इसके बाद भी रैंकिंग अभी तक बंद नहीं हुई है। पिछले साल स्विस ओपन के अंक हटा लिये गये हैं। एटीपी ने अपनी रैंकिंग बंद कर दी है।।’
गौरतलब है कि ओलिंपिक के लिये क्वालीफाई करने का समय 28 अप्रैल को समाप्त हो जायेगा और एकल के शीर्ष 16 खिलाड़ी टोक्यो ओलिंपिक के लिये कट हासिल कर पायेंगे। विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने कोरोना को देखते हुए पुरुष और महिला टीम चैम्पियनशिप थॉमस और उबेर कप को अगस्त तक के लिये स्थगित कर दिया है। पहले इसका आयोजन मई में किया जाना था लेकिन अब अगस्त में नयी तारीख पर इसे कराया जायेगा। बीडब्ल्यूएफ ने मेजबान बैडमिंटन डेनमार्क से सलाह करके और उसकी सहमति से यह कदम उठाया क्योंकि दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने से टूर्नामेंट तय कार्यक्रम पर नहीं कराया जा सकता।