नई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाजी टीम के हाई परफार्मेंस निदेशक सैंटियागो नीवा ने कहा है कि भारतीय मुक्केबाजों की तैयारियों पर कोनोना का अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा। नीवा का मानना है कि यात्रा पर लगी पाबंदियां अगर नहीं हटती हैं तो भी मुक्केबाजों को नुकसान नहीं होगा क्योंकि वह घर पर अभ्यास कर लेंगे। उन्होंने कहा, यात्रा प्रतिबंध नहीं हटने पर हमारे पास भारत में ही बेहतरीन बुनियादी ढांचा है जिससे तैयारियों पर असर नहीं पड़ेगा।' भारतीय मुक्केबाज ओलंपिक से पहले विदेश में तैयारी करते हैं। उन्हें मई में रूस में एक टूर्नामेंट खेलना था जो अब संभव नहीं दिखता। नीवा ने कहा कि पेरिस में विश्व क्वालीफायर नहीं हो रहे हैं। हमने 13 वर्गों में से नौ में ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है जिसका फायदा मिलेगा। हम पर कोई दबाव नहीं है। भारतीय टीम जोर्डन में एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर से पहले इटली में तैयारी कर रही थी। इटली में चीन के बाद कोरोना का सबसे ज्यादा कहर रहा है। इसी के कारण नीवा ने 27 मार्च तक एहतियातन खुद को टीम से अलग कर लिया है।