ढाका । बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने अनुभवी सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल को अपनी एकदिवसीय टीम का नया कप्तान बनाया है। तमीम को मशरफे मुर्तजा की जगह कप्तान बनाया गया है। इस मामले में एक कार्यकारी समिति की बैठक में फैसला लिया गया। इससे पहले मुर्तजा ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। तमीम के नाम बांग्लादेश की ओर से सबसे अधिक एकदिवसीय रन हैं। तमीम के अनुसार मुर्तजा का रवैया भी बेहद सहयोगी रहा है। तमीम ने कहा, "यह मेरे लिए गर्व की बात है। इस सम्मान के लिए मैं बीसीबी का धन्यवाद करना चाहूंगा। मुझे पता है कि मैं जिस व्यक्ति का स्थान लेने जा रहा हूं, वह एक महान खिलाड़ी रहा है। मुर्तजा मेरे और सभी क्रिकेटरों के लिए रोल मॉडल रहे हैं और आने वाले समय में युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करते रहेंगे।"बांग्लादेश को अब अपना अगला एकदिवसीय मुकाबला एक अप्रैल को पाकिस्तान के खिलाफ कराची में खेलना है। इसके बाद उसे आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेलनी है।