अम्मान। मनीष कौशिक टोक्यो ओलिंपिक में जगह हासिल करने वाले नौवें भारतीय मुक्केबाज बन गये हैं। मनीष ने 63 किग्रा वर्ग में ऑस्ट्रेलिया के हैरिसन गारसिडे को हराकर टोक्यो ओलिंपिक के लिए प्रवेश हासिल किया है। मनीष ने हैरिसन को 4-1 से हराकर पहली बार खेल महाकुंभ में जगह बनायी।
मनीष ने प्रारंभ से ही आक्रामक रुख अपनाया और ऑस्ट्रेलियाई मुक्केबाज को कोई अवसर नहीं दिया। मनीष और विकास के अलावा एमसी मेरीकोम , सिमरनजीत कौर , लवलीना बोरगोहेन , पूजा रानी , अमित पंघाल , आशीष कुमार सतीश कुमार ने ओलंपिक टिकट हासिल किये हैं।
वहीं विकास कृष्ण को आंख में चोट के कारण क्वालिफायर के फाइनल से बाहर होने के कारण रजत पदक ही मिल पाया हालांकि उन्हें पहले ही ओलंपिक टिकट मिल गया था। विकास को खिताबी मुकाबले में जोर्डन के जेयाद ईशाश से मुकाबला करना था पर पूरी तरह ठीक नहीं होने के कारण डाक्टरों ने उसे मुकाबले से हटने को कह दिया। विकास ने मंगलवार को सेमीफाइनल में विश्व चैंपियनशिप के दो बार के कांस्य पदक विजेता कजाखस्तान के अबलइखान जुसुपोव को हराया था।