नई दिल्ली । डिफेंडर सुरेंदर कुमार ने कहा है कि एक टीम के तौर पर हमने अच्छी प्रगति की है और अब हमारा ध्यान ओलंपिक पर लगा हुआ है। सुरेंदर ने कहा कि किसी भी मैच में जीत के लिए बैकलाइन की भी अहम भूमिका होती है। साथ ही कहा कि मुख्य कोच ग्राहम रीड ने भी साफ कर दिया था कि मैच जीतने के लिए मजबूत डिफेंस (रक्षापंक्ति) का होना जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘ग्राहम के मार्गदर्शन में हालांकि आक्रमण पर काफी ज्यादा जोर दिया जा रहा है, पर उन्होंने साफ कर दिया है कि मजबूत रक्षापंक्ति से ही मैच जीते जाते हैं और हमारा डिफेंस, फॉरवर्ड से शुरू होता है। सुरेंदर ने कहा कि वह अपने करियर के अब तक के सफर से खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से मेरा करियर आगे बढ़ रहा है, उससे मैं काफी खुश हूं। मुझे अभी भी लगता है कि पिछले कुछ साल मेरे लिए काफी अहम रहे हैं क्योंकि एशिया कप-2017 के बाद मैं टीम से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद मुझे राष्ट्रमंडल खेल-2018 खेलने का मौका नहीं मिला था पर मेरे प्रशिक्षकों ने जो मुझे बताया, उस पर मैंने अमल किया। राष्ट्रमंडल खेलों के बाद मैंने शिविर में जो समय बिताया, उससे मुझे काफी कुछ सीखने को मिला।’ इससे मुझे टीम में वापसी में सहायता मिली।