नई दिल्ली। भारतीय पुरूष हॉकी टीम के उपकप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि आगामी टोक्यो ओलंपिक को देखते हुए टीम को लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। हरमनप्रीत ने कहा कि ओलंपिक शुरू होने में अब काफी कम दिन बचे हैं। ऐसे में टीम को खेल के कुछ क्षेत्रों में और सुधार करना होगा। उन्होंने कहा कि हम पिछले मैचों में क्वार्टर के बीच में अपनी लय बरकरार नहीं रख पाये और धीमे खेलने लगे जिसका हमें नुकसान हुआ है। ओलंपिक में जाने से पहले यह हमारे लिये परेशानी का कारण बन सकता है। उन्होंने कहा कि कोच ग्राहम रीड का भी मानना है कि हमें सर्कल भेदने, सर्कल के बाहर विरोधी खिलाड़ी से निपटने और ज्यादा पेनल्टी कार्नर नहीं देने पर काम करना होगा। एक शिविर से इन सभी चीजों में सुधार करने का अवसर मिल सकेगा। भारतीय टीम ने एफआईएच प्रो लीग चैम्पियनशिप में नीदरलैंड के खिलाफ जीत के साथ शानदार शुरुआत की। टीम ने इसके बाद विश्व चैम्पियन बेल्जियम को हराया पर दूसरे मुकाबले में उसे से हार का सामना करना पड़ा। एफआईएच प्रो लीग चैम्पियन आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच से हारने के बाद भारत ने उसके खिलाफ दूसरे मुकाबले में से सफलता हासिल की। हरमनप्रीत ने कहा कि दुनिया की शीर्ष तीन टीमों के खिलाफ अच्छे परिणाम से हमारा मनोबल बढ़ा है पर बहुत सारे विभाग हैं जिन्हें ठीक करना जरुरी है।