मुंबई । आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट के प्रति आकर्षण बनाये रखने के लिए दिन-रात्रि के ज्यादा से ज्यादा मैच होने चाहिये। मैकग्रा ने कहा कि अगर टेस्ट क्रिकेट को लोकप्रिय बनाये रखना है तो यह प्रारुप अपनाना ही होगा। साथ ही कहा कि मैं परंपरावादी क्रिकेटर हूं, इसलिए टेस्ट प्रारुप में किसी प्रकार के बदलाव के पक्ष में नहीं हूं। मैकग्रा ने कहा, ‘‘मैं टेस्ट क्रिकेट का बहुत बड़ा प्रशसंक हूं। मेरे लिये टेस्ट क्रिकेट सबसे अहम है पर हमें खेल को तरोताजा भी बनाये रखना होगा ताकि अधिक से अधिक लोग इसे देखने आते रहें और आनंद उठायें।’’ मेरा मानना है कि इसका तरीका दिन-रात्रि टेस्ट क्रिकेट होगा। मैं इसका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मैं हालांकि चार दिवसीय टेस्ट का बड़ा प्रशंसक नहीं हूं। वहीं मैकग्रा ने टी20 क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता को खेल के लिये अच्छा संकेत बताया है। उन्होंने कहा कि छोटा प्रारुप ज्यादा लोगों को क्रिकेट की ओर ला रहा है जो खेल के भविष्य के लिए अच्छा है।