हैम्लटन । न्यूजीलैंड दौरे में टीम इंडिया की लगातार आसफलता के बाद टीम इंडिया के रवैये पर सवाल उठने लगे हैं और कहा जा रहा है कि टीम को जितना आक्रमक रुख रखना चाहिये वह नजर नहीं आ रहा है। पिछले कुछ समय में जिस प्रकार टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और कीवी कप्तान के बीच दोस्ताना रुख रहा है, उससे भी टीम की जुझारु क्षमता पर प्रभाव पड़ता दिख रहा है। टीम उसे अंदाज में खेलती नहीं दिख रही जिसमें उसे खेलना चाहिये। ऐसे में कहा जा रहा है कि टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट में अपने पुराने आक्रामक अंदाज में उतरना होगा।
इस मामले में एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि अच्छा’ बनने की चाहत टीम इंडिया पर भारी पड़ने लगी है। इससे मैदान पर टीम इंडिया की आक्रमकता प्रभावित हो रही है और शालीन नजर जरूरत से ज्यादा शालीन दिख रही है। उनके खेल में वह उग्रता की कमी । कैफ ने अपने एक ट्वीट में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया की हार पर कहा कि भारत को दूसरे टेस्ट में उतरने से पहले अपने कुछ पहलुओं पर दोबारा विचार करना होगा। उन्होंने कहा कि टीम को अपनी शुरुआती साझेदारी भी बेहतर करनी होगी। बल्लेबाजों को बोर्ड पर बड़े स्कोर बनाने होंगे और साथ ही अपने खेल में थोड़ी और तेजी लानी होगी। वहीं कई अन्य दिग्गज क्रिकेटरों का भी मानना है कि भारतीय टीम को बल्लेबाजी और गेंदबाजी में पैनापन लाते हुए मेजबानों पर कोई रहम नहीं करना होगा।