एक रात का ₹50000, क्रिकेट वर्ल्ड कप से अहमदाबाद में आसमान में चढ़ा होटलों का किराया
Updated on
28-06-2023 07:14 PM
अहमदाबाद: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप शुरू होने में अभी करीब 100 दिन बाकी हैं लेकिन अहमदाबाद में इसका असर अभी से नजर आने लगा है। यहां के होटलों के कमरों की बुकिंग बहुत तेजी से हो रही है। तीन महीने पहले ही लोग होटल बुक कर लेना चाहते हैं ताकि वर्ल्ड कप के दौरान उन्हें परेशानी न हो। आलम यह है कि होटल्स का किराया कई गुना बढ़ गया है। कई होटलों का एक रात का किराया 50 हजार रुपये तक पहुंच गया है। अहमदाबाद के पांच सितारा होटल में बेस श्रेणी का कमरा कुछ मामलों में प्रति रात 50,000 रुपये तक हो गया है। अन्य समय में ऐसे कमरों की कीमत 6,500-10,500 रुपये होती है।
वर्ल्ड कप का टूर्नामेंट भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। उद्घाटन मैच, फाइनल और भारत-पाकिस्तान मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।
होटल फुल होने की कगार पर
होटल संचालकों ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को होने वाले मैच को लेकर भी काफी उत्साह है। 13-16 अक्टूबर की अवधि के लिए बुकिंग पहले ही हो चुकी है। अधिकांश होटल फुल हो चुके हैं। कीनन मैकेंजी, महाप्रबंधक, आईटीसी नर्मदा ने कहा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समूहों, प्रशंसकों और प्रायोजकों से पूछताछ आ रही है। कई वीवीआईपी भी बुकिंग के लिए संपर्क कर रहे हैं।
इंग्लैंड-न्यू जीलैंड के मैच की भी बुकिंग
हयात रीजेंसी अहमदाबाद के मैनेजर ने कहा कि अधिकांश पांच सितारा होटलों में मैच के दिनों के लिए 60-90% कमरे बुक हैं। महाप्रबंधक पुनित बैजल ने कहा कि मैच के दिनों के लिए लगभग 80% (कमरे) बिक चुके हैं। उद्घाटन समारोह और इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहले मैच के लिए, इंग्लैंड और प्रमुख निगमों की ट्रैवल एजेंसियां बुकिंग पहले ही कर चुकी हैं।
उद्योग के सूत्रों के अनुसार, बेस श्रेणी के कमरे लगभग लगभग 52,000 रुपये और प्रीमियम श्रेणी के कमरे 1 लाख रुपये और उससे अधिक के लिए जा रहे हैं। यहां ताज समूह की संपत्तियों को चलाने वाले संकल्प समूह के उपाध्यक्ष (संचालन) अतुल बुद्धराजा ने कहा, 'हम 14-16 अक्टूबर को अपनी दो संपत्तियों के लिए पहले ही बिक चुके हैं। हमारी कम से कम 40-60% इन्वेंट्री बुक हो चुकी है।' अगले कुछ दिनों में जैसे-जैसे मैच की तारीख करीब आएगी, बुकिंग पूरी फुल होने की उम्मीद है।
पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान युद्ध की संभावनाओं के बीच भारत की समुद्री ताकत बढ़ने वाली है। रूस में बने एक मॉडर्न स्टील्थ युद्धपोत ‘तमल’ को भारतीय नौसेना को मई…
कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) में नेपाली स्टूडेंट का शव मिलने के यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई है।कमेटी में चार सदस्य हैं। इंदिरा गांधी नेशनल…
गैंगस्टर लॉरेंस की पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने की धमकी से पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी बौखला गया है। उसने कहा "मैं पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और मुंबई में NCP…
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर में लगातार बयानबाजी जारी है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने इस आतंकी हमले में लोकल सपोर्ट होने की बात कही।उन्होंने…