सोनाली नदी का 50 मीटर तटबंध टूटा, 24 गांव डूबे, Haridwar में चारों तरफ भरा पानी
Updated on
13-07-2023 01:35 PM
रश्मि खत्री, देहरादून/हरिद्वार: सोनाली नदी (Sonali River) के तटबंध टूटने से लक्सर, खानपुर तक तबाही का मंजर दिखाई दे रहा है। सोलानी नदी पर बना 50 मीटर का तटबंध टूटने से 24 से अधिक गांव में बाढ़ का असर है। वहीं जलस्तर बढ़ने के कारण लोगों के साथ ही प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है। उत्तराखंड में 5 दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। इससे हरिद्वार जैसे बड़े शहर में जगह-जगह जलभराव हो रखा है और गाड़ियां तैरती हुई नजर आ रही हैं। लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।
रुड़की लक्सर में हालात और भी ज्यादा खराब है। सोनाली नदी पर मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव के पास बना 50 मीटर का तटबंध नदी का जलस्तर बढ़ने से टूट गया था। तटबंध टूटने से आसपास के गांव के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। नदी का तटबंध टूटने के कारण लक्सर, खानपुर क्षेत्र समेत 24 से अधिक गांव में पानी चला गया है और बाढ़ जैसे हालात नजर आ रहे हैं।
उत्तराखंड हाईवे पर 4 फीट तक पानी
जगह-जगह जलभराव होने के कारण लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कस्बों और देहात में तो कई जगह इतना पानी भर गया है कि लोग आवाजाही भी नहीं कर पा रहे हैं। हाईवे पर भी लगभग 3 से 4 फीट पानी भरा हुआ है। लक्सर बाजार क्षेत्र के आस-पास के गांव सोनाली नदी के पानी में जलमग्न हो गए हैं। पुलिस प्रशासन सोनाली नदी को लेकर पहले से ही लोगों को जागरूक कर रहा था। कुछ लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए थे, लेकिन जो अपने घरों में ही थे, अब वे परेशानी उठा रहे हैं। बाजार क्षेत्र में दुकानों का सारा सामान पानी में डूब गया है। फिलहाल जानमाल की हानि की कोई सूचना नहीं है।
किसान से लेकर हर कोई परेशान
बरसात के कारण लकसर और खानपुर क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की फसल नष्ट हो गई है । लक्सर रेलवे स्टेशन के पास भी भारी बारिश के कारण रेलवे का कार्य बाधित हुआ है और लाखों की पाइप लाइन बह गई है। सीवर का पानी घरों और दुकानों में घुस रहा है। उधर खानपुर के साथ ही सैनपुर, मलकपुर, मखियाली, रजबपुर, कुऑंखेड़ा, दोसनी, नरोजपुर, लक्सर मुख्य बाजार, टिगरी, सेठपुर, बुक्कनपुर,रायपुर, जैतपुर, पिपली, अकौड़ा कलां, शेखपुरी, भुरनी में जलभराव हो र हो रखा है। शहर के कई निचले इलाकों कृष्णा नगर, गंगोत्री पुरम, विनीत नगर, शिव पुरम, शास्त्री नगर,आजाद नगर, पुरानी तहसील, सती मोहल्ला, ग्रीन पार्क और रामपुर चुंगी आदि क्षेत्रों में सड़कों से लेकर लोगों के घरों तक पानी घुस गया है। रुड़की लक्सर मार्ग पर जबरदस्त जलभराव होने के कारण कांवड़ियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जगह-जगह तैनात पुलिस कांवड़ियों को वैकल्पिक मार्गों से निकाल रही है।
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद भी सुरक्षाबलों का ऑपरेशन लगातार जारी है। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के केलर में बुधवार को भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा…
कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बुधवार को दिल्ली में बैठक हुई। इसमें ऑपरेशन सिंदूर पर पार्टी के कुछ नेताओं, जिनमें शशि थरूर भी शामिल हैं। उनके दिए बयानों पर चर्चा की…
मणिपुर के चंदेल जिले में गुरुवार को असम राइफल्स और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ में 10 उग्रवादी मारे गए। भारत-म्यांमार बॉर्डर पर सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है।सेना की ईस्टर्न…
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रेसिडेंट और गवर्नर के लिए डेडलाइन तय करने पर सवाल उठाए हैं। राष्ट्रपति मुर्मू ने पूछा कि संविधान में इस तरह की कोई व्यवस्था ही नहीं…
मौसम विभाग ने बिहार-छत्तीसगढ़ समेत 14 राज्यों में आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की है। गुजरात, असम समेत 9 राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट है। वहीं, झारखंड और उत्तर प्रदेश…